नई दिल्ली | India Corona Update: चीन से निकले कोरोना ने एक बार फिर से पूरी दुनिया में आतंक फैला दिया है। जिसके चलते चीन ही नहीं बल्कि जापान, अमेरिका जैसे देश भी अब बुरी तहर से कोरोना संक्रमण के लपेटे में आ चुके हैं। भारत में भी अब एक बार फिर से कोरोना के केस में इजाफा शुरू होने लगा है। जिसके चलते भारत में 24 घंटे में कोरोना के 268 नए मामले सामने आए हैं हालांकि, राहत की बात ये है कि, कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मौत की खबर नहीं है। इससे पहले बुधवार को देश में कोरोना संक्रमण के 188 नए मामले सामने आए थे।
इस दौरान 188 कोरोना मरीज संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे हैं। हालांकि, अब देश में सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर 3 हजार 552 रह गई है। वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक 220.08 करोड़ कुल टीके की खुराक दी जा चुकी है। रिकवरी रेट 98.8 प्रतिशत है।
ये भी पढ़ें:- उत्तर भारत के विपक्षी नेताओं की भारत यात्रा से बेरूखी- अजीत द्विवेदी
देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति
अबतक कुल संक्रमित – 4 करोड़ 46 लाख 77 हजार 915
अबतक कुल मौतें – 5 लाख 30 हजार 696
अबतक कुल डिस्चार्ज – 4 करोड़ 41 लाख 43 हजार 671
अभी कुल एक्टिव केस – 3 हजार 552
बेंगलुरु में 3 विदेशी यात्री कोरोना संक्रमित
देश में बाहर से आने वाले विदेशी यात्री लगातार कोरोना के नए मामलों को बढ़ाने लगे है। अब बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 3 विदेशी यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये तीनों यात्री अबुदाबी, हांगकांग और दुबई से भारत आए हैं। इन सभी को बेंगलुरु के बॉरिंग अस्पताल में भर्ती किया गया है।
ये भी पढ़ें:- कांग्रेस की लंबी यात्रा में संघर्ष है तो सेवा भी
देश में 40 दिन बड़े अहम
India Corona Update: चीन में बढ़ते कोरोना के कहर को देखते हुए भारत सरकार पहले से ही अलर्ट मोड पर है और कई बड़े कदम भी उठा लिए गए हैं। केन्द्र सरकार इसके लिए लोगों से कोरोना सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने और पूरी तरह वैक्सीनेशन कराने की अपील कर रही है। देश में अगले 40 दिन कोरोना को लेकर बेहद ही अहम माने जा रहे हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि अगर इस बीच कोरोना नियमों का पालन नहीं किया गया तो देश में कोरोना की नई लहर आ सकती है।
ये भी पढ़ें:- जनवरी में कोरोना का खतरा!