ताजा पोस्ट

कम नहीं हो रहा कोरोना का कहर! आज सामने आये 2,678 नए संक्रमित

ByNI Desk,
Share
कम नहीं हो रहा कोरोना का कहर! आज सामने आये 2,678 नए संक्रमित
नई दिल्ली | India Covid 19 Updates : देश में कोरोना संक्रमण का कहर कम नहीं होने का नाम ले रहा है। भले ही कुछ दिनों पहले नए संक्रमितों का आंकड़ा 2 हजार से नीचे चला गया हो, लेकिन इसने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है और अब ये आंकड़ा हर रोज ढाई हजार से तीन हजार के बीच दर्ज किया जा रहा है। देश पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 हजार 678 नए मामले सामने आए हैं और 10 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि, इससे पहले बीते दिन देश में कोरोना संक्रमण के 2,786 नए मामले दर्ज हुए थे और 12 लोगों की मौत होना सामने आई थी। देश में दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.13 फीसदी है। ये भी पढ़ें:-अमेरिका में फिर बंदुक का नंगा नाच, ताबड़तोड़ गोलीबारी में पुलिसकर्मी समेत 5 की मौत India Covid 19 Updates :  आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान 2 हजार 604 कोरोना मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं। जिसके बाद कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 26 हजार 583 रह गई है। हालाकि, इस दौरान एक्टिव केस की संख्या में 74 मरीजों की बढ़ोतरी हुई है। ये भी पढ़ें:- बम की सूचना से दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर हड़कंप, मॉस्को से आई फ्लाइट की तलाशी देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति अबतक कुल संक्रमित - 4 करोड़ 46 लाख 23 हजार 997 अबतक कुल मौतें - 5 लाख 28 हजार 857 अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 40 लाख 68 हजार 557 अभी कुल एक्टिव केस - 26 हजार 583 अबतक कुल टीकाकरण - 219 करोड़ 93 लाख 14 हजार 442 ये भी पढ़ें:- क्या संवैधानिक संगठन अपनी ‘लक्ष्मण रेखा’ लांघ रहे है….? वैक्सीनेशन का आंकड़ा 219.21 करोड़ पार India Covid 19 Updates : वहीं दूसरी ओर, कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए केन्द्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम के दौरान पिछले 24 घंटे में 5 लाख 93 हजार 963 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है, जिसके बाद अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 219.21 करोड़ को पार कर गया है। ये भी पढ़ें:- झारखंड में क्या चाहती है भाजपा?
Published

और पढ़ें