नई दिल्ली | India Coronavirus Update: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। तीन दिन से बढ़ते मामलों में आज फिर थोड़ा उतार आया है। जहां बीते दिन कोरोना के 2,678 नए मामले सामने आए थे वहीं, आज पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 2,430 नए पॉजिटिव सामने आए हैं। जिसके चलते एक्टिव मरीजों की संख्या एक बार फिर से बढ़कर 26,618 पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें:- तुर्की में कोयला खदान में भयंकर विस्फोट से 22 की मौत, कई लोग फंसे, बचाव कार्य जारी
देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति – India Coronavirus Update:
अबतक कुल संक्रमित – 4 करोड़ 46 लाख 26 हजार 427
अबतक कुल मौतें – 5 लाख 28 हजार 874
अभी कुल एक्टिव केस – 26 हजार 618
ये भी पढ़ें:- अब स्कूल में टीचर ने पहने जींस, टीशर्ट और टाइट कपड़े तो रूक जाएगा प्रमोशन-वेतन और बोनस!
Delhi Coronavirus Update: देश की राजधानी दिल्ली में बीते दिनों के मुकाबले कोरोना के नये मामले कुछ ज्यादा हुए है। यहां पिछले 24 घंटे में कोविड के 112 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद एक्टिव केस भी बढ़कर 434 पहुंच गए हैं।
ये भी पढ़ें:- इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी होते ही दहशत में ऑस्ट्रेलियाई टीम!
Rajasthan Coronavirus Update: वहीं दूसरी ओर, राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार मिल रहे हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 45 नए पॉजिटिव सामने आए हैं। जिनमें सर्वाधिक 10 केस राजधानी जयपुर में मिले है। इसके अलावा कोटा में 9 और अजमेर में 6 संक्रमित सामने आए हैं।