ताजा पोस्ट

भारत में 24 घंटे में कोरोना के 4 हजार 912 नए केस, दिल्ली में एक मौत दर्ज

ByNI Desk,
Share
भारत में 24 घंटे में कोरोना के 4 हजार 912 नए केस, दिल्ली में एक मौत दर्ज
नई दिल्ली | COVID19 : देश में कोरोना का कहर जारी है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4 हजार 912 नए मामले सामने आए हैं जबकि 19 लोगों की मौत हो गई। इसी दौरान 5 हजार 719 कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। जिसके बाद देश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 44 हजार 436 रह गई है। ये भी पढ़ें:- Ankita Bhandari Murder: अंकिता भंडारी का शव नहर से बरामद, आरोपी के घर पर चला बुलडोजर दिल्ली में 95 नए मामले,  एक मरीज की मौत COVID19 : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 95 नए मामले सामने आए हैं और एक मरीज की मौत दर्ज हुई है। इसी के साथ 95 संक्रमित कोरोना से ठीक हुए हैं। जिसके बाद सक्रिय मामले 430 रह गए हैं। ये भी पढ़ें:- सीबीआई का ऑपरेशन ‘मेघदूत’, चाइल्ड पोर्नाेग्राफी मामले 20 राज्यों में छापेमारी देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति - COVID19  Updates अबतक कुल मौतें - 5 लाख 28 हजार 487 अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 39 लाख 90 हजार 414 अभी कुल एक्टिव केस - 44 हजार 436 अबतक कुल टीकाकरण - 217 करोड़ 41 लाख 04 हजार 791
Published

और पढ़ें