इंडिया ख़बर

MP : सतना में कोरोना वैक्सीन लेते ही बीमार हुए 12 बच्चे, डाॅक्टर बोले- डर के कारण हुआ ऐसा

ByNI Desk,
Share
MP : सतना में कोरोना वैक्सीन लेते ही बीमार हुए 12 बच्चे, डाॅक्टर बोले- डर के कारण हुआ ऐसा
सतना | Children Covid 19 Vaccination: मध्य प्रदेश के सतना से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जिसमें कोरोना वायरस के खिलाफ चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के दौरान 12 से 14 साल तक के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद इनमें 12 बच्चों की तबीयत खराब हो गई। इन बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ये भी पढ़ें:- देश में घटे कोरोना के नए केस, लेकिन 24 घंटे में 4100 लोगों की मौत ने किया हैरान डर के कारण बीमार हुए बच्चे Children Covid 19 Vaccination:  एक साथ 12 बच्चों के वैक्सीन लेने के बाद बीमार होने के कारणों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ये सभी बच्चे कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद डर की वजह से बीमार हुए है। अस्पताल में भर्ती कराने के बाद अब सभी ठीक अवस्था में है। आपको बता दें कि, देश में 12 से 14 साल के एक करोड़ से ज्यादा बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इस आयु वर्ग के बच्चों को हैदराबाद की बायोलॉजिकल ई कंपनी की ओर से विकसित कोर्बेवैक्स वैक्सीन लगाई जा रही है। लेकिन इससे पहले किसी को कोई परेशानी सामने नहीं आई है। ये भी पढ़ें:- छपरा में दर्दनाक हादसा, शादी की रस्म निभा रही महिलाओं को ट्रक ने कुचला, 3 की मौत, कई घायल मामले की जांच के आदेश Children Covid 19 Vaccination: मीडिया एजेंसी एएनआई के अनुसार, वैक्सीन की डोज लेने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने के मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। सतना के चीफ मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर अशोक अवधीय का इस संबंध में कहना है कि, बच्चे वैक्सीन लगवाने के बाद डर के कारण बीमार हुए हैं। जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और सभी की तबीयत में सुधार है। ये भी पढ़ें:- IPL 2022 महाकुंभ आज से, 10 टीमों में होगा महामुकाबला, पहले भिड़ेंगी चेन्नई और कोलकाता
Published

और पढ़ें