ताजा पोस्ट

देश में एक बार फिर बढ़े नए मरीज, आज सामने आए 1086 केस, 71 लोगों की हुई मौत

ByNI Desk,
Share
देश में एक बार फिर बढ़े नए मरीज, आज सामने आए 1086 केस, 71 लोगों की हुई मौत
नई दिल्ली | Coronavirus Latest Updates: चीन में तबाही मचा रहे कोरोना संक्रमण के बीच भारत में भी पिछले दिनों से घटकर आ रहे मामले आज कुछ बढ़कर सामने आए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,086 मामले दर्ज किए गए हैं और 71 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, इसी दौरान 1198 कोरोना मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं। आपको बता दें कि, बीते दिन देश में कोरोना के 795 मामले आए थे और इस दौरान 58 लोगों की मौत हुई थी। कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा पहुंचा 185 करोड़ पार इसी बीच देश ने कोरोना से जंग में कारगर साबित हो रही कोरोना वैक्सीन को लेकर एक और उपलब्धि हासिल करते हुए वैक्सीनेशन का आंकड़ा 185 करोड़ के पार कर लिया है। देश में बीती शाम 7 बजे तक वैक्सीन की 13 लाख से ज्यादा डोज लगाई गई। ये भी पढ़ें:- BJP Foundation Day: भाजपा का 42वां स्थापना दिवस आज, विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन, PM Modi भरेंगे जोश देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति - Coronavirus Latest Updates: अबतक कुल मौतें - 5 लाख 21 हजार 487 अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 24 लाख 97 हजार 567 अभी कुल एक्टिव केस - 11 हजार 871 जानें देश के इन राज्यों का ताजा हाल - पश्चिम बंगाल में कोरोना से लगातार राहत मिल रही है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 34 नए मामले सामने आए और 52 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। जिसके बाद राज्य में कुल कुल 19,95,804 मरीज डिस्चाज हो चुके हैं। लेकिन 21,199 मरीजों की मौत भी हो चुकी - तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 24 नए मामले सामने आए हैं और 31 लोग ठीक होकर घर लौटे है। जिसके बाद राज्य में एक्टिव केस घटकर 256 रह गए हैं। - दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 112 नए मामले सामने आए हैं और एक व्यक्ति की मृत्यु मौत हो गई। इस दौरान 92 लोग डिस्चार्ज हुए हैं जिसके बाद कुल सक्रिय मामले 488 रह गए हैं। ये भी पढ़ें:- अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने नागरिकों की हत्या में लिप्त दो आतंकियों को किया ढेर - कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 29 नए मामले सामने आए और 61 लोग ठीक होकर घर को लौटे हैं। जिसके बाद राज्य में सक्रिय मामले 1468 रह गए हैं। - राजस्थान में कोरोना संक्रमण का असर अब खत्म होता दिख रहा है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के मात्र 5 नए केस सामने आए हैं जिनमें से 2 जयपुर और 2 जोधपुर में मिले हैं। इसके अलावा झीलों की नगरी उदयपुर में भी एक कोरोना संक्रमित सामने आया है। - पहाड़ी राज्य मिजोरम में कोरोना के 149 नए मामले सामने आए। राज्य में अब सक्रिय मामलों की संख्या 912 रह गई है। बता दें कि, राज्य में कोरोना के अबतक कुल 2 लाख 25 हजार 112 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें से 687 लोगों की मौत हो चुकी है। ये भी पढ़ें:- पेट्रोल-डीजल के साथ आज CNG ने भी मारा करंट! जानें कितने बढ़े दाम
Published

और पढ़ें