राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

देश में कोरोना से एक की व्यक्ति की मौत, 126 नए संक्रमित

नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 (Covid-19) के 126 नये मामले सामने आये हैं जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1835 हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को अद्यतन आंकड़े जारी किए। मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार कर्नाटक में एक मरीज की मौत के साथ ही देश में कोविड-19 (Covid-19) से जान गंवाने वालों की संख्या 5,30,757 हो गयी।

सरकार के मुताबिक संक्रमितों की संख्या 4,46,84,502 तक पहुंच गयी है। फिलहाल दैनिक संक्रमण दर 0.11 फीसद है जबकि साप्ताहिक संक्रमण (infection) दर 0.09 प्रतिशत है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार उपचाराधीन मरीज (patient under treatment) कुल संक्रमितों का 0.01 प्रतिशत हैं जबकि संक्रमण से उबरने की दर बढ़कर 98.81 प्रतिशत हो गयी है। अबतक 4,41,51,910 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें