ताजा पोस्ट

America में ओमिक्राॅन का कहर, बीमार बच्चों से अस्पताल फुल, 5 साल से कम उम्र के बच्चे ज्यादा हो रहे संक्रमित

ByNI Desk,
Share
America में ओमिक्राॅन का कहर, बीमार बच्चों से अस्पताल फुल, 5 साल से कम उम्र के बच्चे ज्यादा हो रहे संक्रमित
नई दिल्ली | Omicron Attack on Children: दुनिया में Omicron Variant ने जबरदस्त कोहराम मचा रखा है। अमेरिका (America) में लगातार ओमिक्राॅन वैरिएंट के केस में बढ़ोत्तरी के बाद लोगों में दहशत फैल गई है क्योंकि कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा अमेरिका ही प्रभावित हुआ है। आज भी दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वालों की सर्वाधिक संख्या अमेरिका से ही है। लेकिन अब ओमिक्राॅन वैरिएंट से सबसे ज्यादा संक्रमित बच्चे हो रहे हैं। ऐसे में व्हाइट हाउस ने जानकारी देते हुए कहा कि, ओमिक्राॅन बड़ी संख्या में बच्चों को संक्रमित कर रहा है। इसके कारण बड़ी संख्या में बच्चों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ रहा है। भारत में भी ओमिक्राॅन मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। कई देशों ने तो फिर से लाॅकडाउन लगा दिया है। ये भी पढ़ें:- यूपी चुनावों से पहले इत्र कारोबारी पीयूष जैन का घर उगल रहा ‘खजाना’, अब कन्नौज वाले घर से मिली कई संदिग्ध चीजें संक्रमित बच्चों में 50 प्रतिशत से ज्यादा 5 साल से कम उम्र के Omicron Attack on Children: अमेरिका के हेल्थ विभाग के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों में न्यूयॉर्क में 18 साल से कम उम्र के बच्चों के अस्पताल में भर्ती होने की संख्या 4 गुना बढ़ गई है। इन भर्ती होने वाले बच्चों में 5 साल से कम उम्र के 50 प्रतिशत से ज्यादा बच्चे हैं जिन्हें वैक्सीन नहीं लगाई गई है। ये भी पढ़ें:- हिमालयी क्षेत्र में पीएम मोदी आज करेंगे 11 हजार करोड़ की पनबिजली परियोजनाओं का उद्घाटन क्रिसमस-न्यू ईयर के बाद और तेजी से बढ़ सकता है संक्रमण जाॅन हाॅपकिंस यूनिवर्सिटी केे अनुसार, अमेरिका में करीब 1 लाख 90 हजार तक रोज एक कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं और ये आंकड़ा क्रिसमस और न्यू ईयर के बाद और तेजी से बढ़ सकता है। ऐसे में डॉ. एंथनी फाउची का कहना है कि हमें इस समय बहुत ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है। इसके लिए हर जरूरी कदम उठाने की आवश्यकता है। ये भी पढ़ें:- किसान नेता राकेश टिकैत ने दिए संकेत! फिर शुरू हो सकता है किसान आंदोलन
Published

और पढ़ें