ताजा पोस्ट

भारत में अब ‘ओमिक्राॅन’ ब्लास्ट! कुल मामले बढ़कर 415 हुए, 24 घंटे में कोरोना से 387 लोगों की मौत

ByNI Desk,
Share
भारत में अब ‘ओमिक्राॅन’ ब्लास्ट! कुल मामले बढ़कर 415 हुए, 24 घंटे में कोरोना से 387 लोगों की मौत
नई दिल्ली | Corona Latest Updates: भारत में ‘ओमिक्राॅन’ वैरिएंट अब बेकाबू हो गया है। ओमिक्राॅन तेजी से फैलते हुए देश के 17 राज्यों में पहुंच चुका है। जिसके बाद देश में ओमिक्राॅन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 415 पहुंच गई है। इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमण का प्रयार भी तेजी हो रहा है। ऐसे में देश में कोरोना की तीसरी लहर का आना अब निश्चित होता जा रहा है। देशभर में पाबंदियों के बावजूद पिछले 24 घंटे में 7 हजार 189 नए मामले सामने आए हैं जबकि, 387 लोगों की इससे मौत हो गई है। इसी दौरान देश में 7 हजार 286 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। इसी के साथ भारत में अब तक कोरोना वैक्सीन की 141.01 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। ये भी पढ़ें:- Jammu-Kashmir: सुरक्षाबलों ने सुबह-सुबह शोपियां में मार गिराए दो आतंकी, हथियार और गोला-बारूद बरामद देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति - Corona Latest Updates: अबतक कुल मामले - 3 करोड़ 47 लाख 79 हजार 815 अबतक कुल मौतें - 4 लाख 79 हजार 520 अबतक डिस्चार्ज - 3 करोड़ 42 लाख 23 हजार 263 अभी कुल एक्टिव केस - 77 हजार 32 ये भी पढ़ें:- चुनावों से पहले उत्तराखंड सरकार की सौंगात, विद्यार्थियों को बांटे जाएंगे मोबाइल और टैबलेट, कर्मचारियों का DA बढ़ाया 17 राज्यों में पहुंचा ओमिक्राॅन, 415 लोग संक्रमित भारत में ओमिक्राॅन का खतरा लगातार बढ़ रहा है। देश में अबतक इस वैरिएंट से 17 राज्य में 415 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें से 115 मरीज ठीक भी हो गए हैं। ओमिक्राॅन के सबसे ज्यादा 108 केस महाराष्ट्र सामने आए हैं। इसके बाद राजधानी दिल्ली में अबतक कुल 79 मामले सामने आ चुके हैं। गुजरात इस मामले में तीसरे नंबर है यहां 43 ओमिक्राॅन मरीज दर्ज हो चुके हैं। ये भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में कोरोना का कोहराम! स्कूल में 19 छात्र संक्रमित, बीते 24 घंटे में कोरोना से 12 मौत, नए मामले पहुंचे 1 हजार 400 पार
Published

और पढ़ें