ताजा पोस्ट

Rajasthan में ओमिक्राॅन ब्लास्ट, क्रिसमस पर सामने आए एक साथ 21 नए संक्रमित, कुल संख्या बढ़कर 43 पहुंची

ByNI Desk,
Share
Rajasthan में ओमिक्राॅन ब्लास्ट, क्रिसमस पर सामने आए एक साथ 21 नए संक्रमित, कुल संख्या बढ़कर 43 पहुंची
जयपुर | Omicron Blast in Rajasthan: राजस्थान में क्रिसमस के दिन कोरोना के ‘ओमिक्राॅन’ वैरिएंट का ब्लास्ट हो गया है। प्रदेश में एक साथ 21 लोग ओमिक्राॅन से संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद राज्य के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने अब इन व्यक्तियों की काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग करते हुए ओमिक्राॅन संक्रमित केसों डेडिकेटेट ओमिक्राॅन वार्ड में आइसोलेट करने में जुट गया है। यहीं नहीं राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमण के केसों में भी आज बड़ा इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, जयपुर में 26 नए कोरोना संक्रमित केस दर्ज किए गए हैं। ये भी पढ़ें:- Omicron Prediction : नए वैरीअंट ओमिक्रॉन को खोजने वाले डॉक्टर एंजेलिक ने भारत के लिए की ये भविष्यवाणी… पुणे की लैब से मिली रिपोर्ट Omicron Blast in Rajasthan:  शनिवार को पुणे की लैब से मिली रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के जिमोन सिक्वेंसिंग जांच के लिए भेजे गए सैंपलों में से 21 की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। जिसके बाद राजस्थान में ओमिक्राॅन संक्रमितों का कुल आंकड़ा 43 हो गया है। जिसमें जयपुर के 28, अजमेर के 7, सीकर के 4, उदयपुर के 3 और एक महाराष्ट्र का व्यक्ति सम्मिलित है। ये भी पढ़ें:- भारत में अब ‘ओमिक्राॅन’ ब्लास्ट! कुल मामले बढ़कर 415 हुए, 24 घंटे में कोरोना से 387 लोगों की मौत आज यहां सामने आए ओमिक्राॅन के केस राजस्थान में आज सामने आए 21 ओमिक्राॅन संक्रमितों में सबसे ज्यादा राजधानी जयपुर के हैं। जयपुर में 11, अजमेर में 6, उदयपुर में 3 और एक संक्रमित महाराष्ट्र का है। जयपुर में मिले संक्रमितों में 5 व्यक्ति विदेश यात्रा करके लौटे हैं। 3 व्यक्ति विदेश यात्रियों के संपर्क आये थे जबकि, 3 व्यक्ति पूर्व में पाए गए ओमिक्राॅन संक्रमितों के काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग में सामने आए हैं। corona new variant omicron ये भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में कोरोना का कोहराम! स्कूल में 19 छात्र संक्रमित, बीते 24 घंटे में कोरोना से 12 मौत, नए मामले पहुंचे 1 हजार 400 पार राजस्थान में अब ‘वैक्सीन’ नहीं तो ‘सरकारी योजना’ का लाभ नहीं प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री ने अशोक गहलोत ने साफतौर पर कह दिया है कि, कोई भी व्यक्ति वैक्सीन लगवाने से इनकार नहीं कर सकता है। जब हम मास्क अनिवार्य कर सकते हैं तो वैक्सीन लगाना भी अनिवार्य कर सकते हैं। सीएम ने सभी लोगों को सख्ती से कहा है कि एक महीने में वैक्सीन लगवा लें, नहीं को जुर्माना भुगतना पड़ेगा और उसे सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित होना पड़ेगा। क्योंकि, राज्य में अब एक फरवरी 2022 से ‘वैक्सीन’ नहीं तो ‘सरकारी योजना’ का लाभ नहीं।
Published

और पढ़ें