ताजा पोस्ट

भारत में ओमिक्राॅन से दूसरी मौत, राजस्थान के बाद अब ओडिशा में महिला की मौत

ByNI Desk,
Share
भारत में ओमिक्राॅन से दूसरी मौत, राजस्थान के बाद अब ओडिशा में महिला की मौत
बालनगीर | Omicron Death in Odisha: देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के नए वैरिएंट Omicron से मौत का सिलसिला शुरू हो गया है। भारत में ओमिक्राॅन से दूसरी मौत की खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक, ओडिशा के बालनगीर (Balangir) जिले में एक महिला की ओमिक्राॅन के चलते मौत हो गई है। महिला की उम्र 50 साल बताई गई है। ओडिशा में ओमिक्राॅन से मौत का यह पहला केस है। ये भी पढ़ें:- कोरोना से महाराष्ट्र पस्त! एक दिन में आए 36 हजार से ज्यादा केस, Lockdown को लेकर ये बड़ी बात आई सामने जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट आने से पहले ही मौत Omicron Death in Odisha: जानकारी के अनुसार, ओडिशा में ओमिक्राॅन का शिकार हुई महिला के संबंध में सीडीएमओ स्नेहलता साहू ने बताया कि राज्य में एक 50 साल की महिला को ब्रेन स्ट्रोक की शिकायत के बाद बुर्ला मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। वहां पर महिला का कोरोना टेस्ट पाॅजिटिव पाया गया तो सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग कराने के लिए भेजा गया, लेकिन रिपोर्ट आने से पहले ही 27 दिसंबर को महिला की मौत हो गई। अब जब रिपोर्ट आई तो महिला ओमिक्राॅन से संक्रमित पाई गई। ये भी पढ़ें:- Rajasthan में आज कोरोना ब्लास्ट, सामने आए 2 हजार 656 नए केस, CM Ashok Gehlot हुए संक्रमित raashtr ओमिक्राॅन से पहली मौत राजस्थान में आपको बता दें कि, इससे पहले राजस्थान में भी एक 72 साल के व्यक्ति की मौत ओमिक्राॅन से हो गई थी। देश में ओमिक्रोन से पहली मौत को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए जानकारी दी थी। ओमिक्राॅन का शिकार होने वाला मृतक 15 दिसंबर को कोरोना से संक्रमित पाया गया था। उसे डायबिटिज, ब्लड प्रेशर जैसी कई बीमारियां थी। ये भी पढ़ें:- कोरोना संक्रमण से सहमी राजधानी Delhi! 24 घंटे में सामने आए 15097 नए केस, 6 लोगों की मौत
Published

और पढ़ें