ताजा पोस्ट

भारत में सामने आया Omicron का तीसरा केस, गुजरात के जामनगर में 72 साल के बुजुर्ग मिले संक्रमित

ByNI Desk,
Share
भारत में सामने आया Omicron का तीसरा केस, गुजरात के जामनगर में 72 साल के बुजुर्ग मिले संक्रमित
अहमदाबाद | Omicron in Jamnagar: दुनिया के लगभग 38 देशों में फैल चुका कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ‘ओमिक्राॅन’ भारत में भी पैर पंसारने लगा है। आज शनिवार को गुजरात के जामनगर में भी एक व्यक्ति ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया है। भारत में ओमिक्राॅन का यह तीसरा मामला हो गया है। ये भी पढ़ें:- Uttar Pradesh : ओमीक्रॉन,लोगों की पीड़ा और मौत देख डिप्रेशन में था डॉक्टर, बेटे की छाती पर बैठकर घोट दिया गला… 72 साल के बुजुर्ग हैं ओमिक्राॅन संक्रमित व्यक्ति गुजरात में संक्रमित पाए गए इस व्यक्ति की उम्र 72 साल बताई गई है और ये Zimbabwe से 28 नवंबर को भारत लौटे थे। उनके ओमिक्रॉन से संक्रमित होने की पुष्टि जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट होने के बाद हुई है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने गुजरात स्वास्थ्य विभाग के हवाले से यह जानकारी दी है। इससे पहले कर्नाटक में दो लोग ओमिक्रोन से संक्रमित पाए गए थे। इन दोनों की उम्र 66 साल और 46 साल थी। ये भी पढ़ें:- America में पाकिस्तान के दूतावास में काम करने वालों को नहीं मिल रहा था वेतन, 5 कर्मियों ने सौंप दिया इस्तीफा… New variant found Indore ये भी पढ़ें:- ‘ओमिक्रॉन’ भी नहीं रोक पाएगा टीम इंडिया का कारवां, Ind Vs SA को लेकर हुई घोषणा… गुजरात में ओमिक्राॅन को लेकर अलर्ट कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट से भी 5 गुणा ज्यादा खतरनाक इस नए वैरिएंट ओमिक्राॅन का मामला सामने आने के बाद से गुजरात के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। इसको लेकर गुजरात में सतर्कता और बढ़ा दी गई है। ये भी पढ़ें:- देश में 24 घंटे में कोरोना ने ले ली 415 लोगों की जान, 8 हजार 603 नए पाॅजिटिव केस आए सामने
Published

और पढ़ें