nayaindia Omisure Kit For Omicron: ओमिक्राॅन का पता लगाने के लिए ‘ओमिस्योर किट’
सर्वजन पेंशन योजना
कोविड-19 अपडेटस

कोहराम मचाने वाले ओमिक्राॅन का पता लगाने के लिए ‘ओमिस्योर किट’ को ICMR से मिली मंजूरी

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली | Omisure Kit For Omicron: दुनिया और भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्राॅन ने कोहराम मचा रखा है। जिसके चलते देश में कोरोना संक्रमण के नए केसों में तेजी से इजाफा हुआ है। ऐसे में ओमिक्राॅन का पता लगाने वाली पहली किट (Omicron Variant Testing Kit) ओमिस्योर को मंजूरी दे दी गई है। टाटा मेडिकल द्वारा तैयार की गई इस ओमिस्योर किट (Omisure Kit) से ओमिक्राॅन संक्रमण का पता आसानी से लगाया जा सकता है।

Omisure Kit For Omicron: ओमिक्राॅन वैरिएंट देश के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में तेजी से फैल चुका है। जिसके बाद देश में अबतक ओमिक्राॅन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1 हजार 892 हो गई हैं। हालांकि, इनमें से 766 मरीज संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं। लेकिन आईसीएमआर से मंजूरी मिलने के बाद अब ओमिस्योर किट (Omisure Kit) से तुरंत ओमिक्राॅन की तस्दीक की जा सकेगी।

ये भी पढ़ें:- पंजाब के पटियाला मेडिकल कॉलेज में फूटा कोरोना बम! 100 से ज्यादा स्टूडेंट संक्रमित, हाॅस्टल में रहते हैं 1 हजार छात्र

महाराष्ट्र बना ओमिक्राॅन का गढ़
देश में ओमिक्राॅन वैरिएंट के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं यहां 568 ओमिक्राॅन केस मिल चुके हैं। इसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में 382, केरल में 185, राजस्थान में 174, गुजरात में 152, और तमिलनाडु में 121 मामले दर्ज किए गए हैं।

ये भी पढ़ें:- दिल्ली में कोरोना बेकाबू! CM अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित, आज लगाए जा सकते हैं कड़े प्रतिबंध

इस तरह बचें संक्रमण से – How To Safe From Corona Infection 
– कोरोना से बचने का एक ही सबसे कारगर उपाय है वैक्सीन। इसलिए वैक्सीन जरूर लगवाएं।
– भीड़-भाड़ वाली जगहों से खुद को दूर रखें।
– अगर बाहर जाना बहुत जरूरी है तो मास्क लगाकर ही बाहर निकलें।
– संक्रमण के लक्षण दिखने पर कोरोना टेस्ट जरूर करवाएं।
– आपको पाॅजिटिव होने का पता चल गया है तो बाकी लोगों से खुद को अलग कर लें।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 1 =

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें