ताजा पोस्ट

मकर संक्रांति से एक दिन पहले राजस्थान में फिर फूटा कोरोना बम, नए मामलों के साथ मौतों का भी बढ़ा आंकड़ा

ByNI Desk,
Share
मकर संक्रांति से एक दिन पहले राजस्थान में फिर फूटा कोरोना बम, नए मामलों के साथ मौतों का भी बढ़ा आंकड़ा
जयपुर | Rajasthan Corona Update Today: मकर संक्रांति से एक दिन पहले राजस्थान में फिर कोरोना बम फूटा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए राज्य की गहलोत सरकार ने कई पाबंदियां लागू कर रखी हैं उसके बावजूद प्रदेश में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। राज्य के सभी 33 जिलों में नए संक्रमितों का मिलना जारी है। ऐसे में प्रदेश में आज पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 9 हजार 881 नए मामले सामने आए हैं जबकि, 7 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, प्रदेश में इसी दौरान 2 हजार 757 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। आपको बता दें कि, बीते दिन बुधवार को भी प्रदेश में 9 हजार 488 कोरोना मरीज सामने आए थे। ये भी पढ़ें:- हिमाचल के मुख्यमंत्री ने स्वदेश दर्शन योजना के तहत शिमला में पहले हेलीपोर्ट का उद्घाटन किया राजधानी जयपुर में आज मिले 2,785 नए मामले राजस्थान की राजधानी जयपुर में मकर संक्रांति से एक दिन पहले आज भी कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां पिछले 24 घंटे में 2 हजार 785 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं और 2 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, आज मिले कोरोना केस कल के मुकाबले कम हैं। बुधवार को इन केसों की संख्या 3 हजार पार थी। ये भी पढ़ें:- UP Election Bikini Girl : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हुई ‘Bikini Girl’ की इंट्री, कांग्रेस ने दिया टिकट… यहां भी बड़ी संख्या में मिले नए पॉजिटिव राज्य के हर जिले से बड़ी संख्या में मामले दर्ज हुए है। जयपुर के बाद सबसे ज्यादा केस आज जोधपुर में सामने आए हैं यहां 777 नए संक्रमित मिले हैं। इसी के साथ ही अलवर में 767, कोटा में 765, बीकानेर में 678 और उदयपुर में 598 नए कोरोना मामल सामने आए हैं। ये भी पढ़ें:- यहां कोरोना के चलते स्कूल हुए बंद तो 12 से 13 साल की उम्र में ही प्रेग्नेंट हो रही लड़कियां ऐसा है राजस्थान का कोरोना गणित कोरोना के कुल मामले - 10 लाख 08 हजार 007 अबतक कुल मौतें - 8 हजार 988 अबतक कुल डिस्चार्ज - 09 लाख 53 हजार 454 अभी कुल एक्टिव केस - 45 हजार 565
Published

और पढ़ें