जयपुर | Rajasthan Covid 19 Update: राजस्थान में कोरोना संक्रमण के लगातार गिरते मामलों में सोमवार को बड़ी राहत मिली है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में सिर्फ 33 नये मामले सामने आए हैं। साथ ही एक भी जिले से किसी भी कोरोना मरीज की मौत की खबर सामने नहीं है। राज्य के 18 जिलों में एक भी नया कोरोना मरीज सामने नहीं आया है। लेकिन खतरा अब भी बरकरार है। इसलिए लापरवाही बिल्कुल नहीं बरतनी है।
ये भी पढ़ें:- MP Board 10th Result 2021 को लेकर बड़ी खबर! जारी होने वाला हैं रिजल्ट
चिकित्सा विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में एक्टिव केसों संख्या निरन्तर घट रही है। अभी राज्य में सिर्फ 661 एक्टिव केस ही बचे हैं। पहले जहां राजधानी जयपुर में लगातार कोरोना विस्फोट हो रहा था वहां भी अब सिर्फ 5 नए संक्रमित सामने आए हैं।
किल्लत होगी दूर, अब मिली 8 लाख 35 हजार कोविशील्ड डोज
इसी बीच कोरोना वैक्सीन की किल्लत से जूझ रहे राजस्थान को सोमवार को 8 लाख 35 हजार कोविशील्ड की डोज मिली है। चिकित्सा विभाग के अनुसार 7.52 लाख वैक्सीन जयपुर और 83 हजार डोज उदयपुर पहुंची है। अब दोनों जिलों के कोल्ड स्टोरेज सेंटर से आज अन्य जिलों में इनका वितरण किया जाएगा।
राज्य में अबतक 8 हजार 945 मरीजों की मौत
राज्य में कोरोना संक्रमण (Rajasthan Covid 19 Update) से अब तक 8 हजार 945 लोगों की जान जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 74 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। फिलहाल राज्य में 661 संक्रमित उपचाराधीन हैं।
ये भी पढ़ें:- Corona: तीसरी लहर बेहद करीब, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की चेतावनी
सबसे ज्यादा नए संक्रमित जोधपुर में
Rajasthan Covid 19 Update: राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 7 नए संक्रमित जोधपुर जिले में मिले हैं, जबकि राजधानी जयपुर में इनकी संख्या सिर्फ 5 ही आई है। इसके अलावा बाड़मेर में 3, दौसा 2, डूंगरपुर 2, श्रीगंगानगर 2, सिरोही 2, नागौर 2, सीकर 2 और टोंक, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, बीकानेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा में एक-एक नए पाॅजिटिव सामने आए हैं।