ताजा पोस्ट

कोरोना से राहत! देश में आज दर्ज हुए 3,805 नए मामले, एक्टिव केस भी घटे

ByNI Desk,
Share
कोरोना से राहत! देश में आज दर्ज हुए 3,805 नए मामले, एक्टिव केस भी घटे
नई दिल्ली | India Coronavirus : कोरोना संक्रमण से राहत मिलना जारी है। देश में आज नए कोरोना केस बीते दिन के मुकाबले और भी कम दर्ज हुए है। इस दौरान सक्रिय मामलों में भी कमी आई है। हालांकि, देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 26 संक्रमितों की मौत हो गई है और 3,805 नए मामले सामने आए हैं। इसी दौरान 5 हजार 69 कोरोना मरीज इस रोग से मुक्त हुए हैं। जिसके बाद में देश में एक्टिव केसों की संख्या घटकर 38,293 हो गई है। और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.29 फीसदी है। ये भी पढ़ें:- वाह रे प्रशासन! स्कूल का दरवाजा बंद कर 150 बच्चों के जबरन ठोक दी वैक्सीन, 50 बच्चे अस्पताल में भर्ती देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति - India Coronavirus :  अबतक कुल मामले - 4 करोड़ 45 लाख, 91 हजार, 112 अबतक कुल मौतें - 5 लाख 28 हजार 655 अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 40 लाख 24 हजार 164 अभी कुल एक्टिव केस - 38 हजार 293 अबतक कुल टीकाकरण - 218 करोड़ 68 लाख 45 हजार 847 ये भी पढ़ें:- शिमला: सेब से लदा ट्रक हुआ बेकाबू, चलती कार पर पलटा, 3 की मौत, एक घायल 218 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन India Coronavirus : कोरोना से जंग में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वैक्सीनेशन का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में कोरोना टीकाकरण 218 करोड़ के आंकड़े को पार करते हुए 219 करोड़ की ओर बढ़ रहा है। ये भी पढ़ें:- शारदीय नवरात्रि के छठें दिन मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना से विवाह संबंधी परेशानियां होती हैं दूर ये भी पढ़ें:- दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए योजना लागू
Published

और पढ़ें