ताजा पोस्ट

Relief From Corona! 33 हजार से भी कम मिले नए मरीज, 49 हजार से ज्यादा हुए डिस्चार्ज

Share
Relief From Corona! 33 हजार से भी कम मिले नए मरीज, 49 हजार से ज्यादा हुए डिस्चार्ज
नई दिल्ली | देश के लोगों और सरकार के लिए राहतभरी (Relief From Corona) खबर है। कोरोना के मामले लगातार गिरावट पर आ गए है। कई राज्यों में तो इनकी संख्या नगण्य हो गई है। कोरोना से रोज होने वाली मौत की संख्या में भी लगातार कमी आ रही है। लेकिन पूर्वोत्तर राज्यों में अभी कोरोना से स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में नहीं आई, जो चिंता का विषय है। देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 32 हजार 906 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि, 2020 मरीजों की मौत सामने आई है। वहीं, इसी दौरान 49 हजार 07 लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज होकर घर लौटे हैं। ये भी पढ़ें:-जॉनसन एंड जॉनसन की Covid 19 Vaccine को झटका! FDA ने दी ये चेतावनी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल एक्टिव केसों की संख्या 4,32,778 रह गई हैं। अभी तक कुल 3 करोड़ 63,720 मरीज कोरोना से ठीक होकर (Relief From Corona) घर लौटे हैं। जबकि 4 लाख 10 हजार 784 लोगों ने कोरोना संक्रमण से अपनी जान गंवा दी है। देश में अब तक कोरोना के कुल 3 करोड़ 9 लाख 7 हजार 282 मामले सामने आ चुके हैं। Delta Plus Variant देशभर में 12 जुलाई को वैक्सीन की 40 लाख 65 हजार 862 डोज दी गई हैं। जिसके बाद देश में अबतक कोरोना वैक्सीन की 38 करोड़ 14 लाख 67 हजार 646 से ज्यादा डोज दी जा चुकी हैं। ये भी पढ़ें:- Iraq में बड़ा हादसा, Covid 19 वार्ड में आग, 50 लोगों की झुलस कर मौत, कईयों की हालत नाजुक कर्नाटक में पिछले दिनों की अपेक्षा नए मरीजों की संख्या कुछ कम हुई है। यहां बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1386 नए मामले सामने आए है, जबकि 61 मरीजों की मौत हो गई है। राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 28,72,684 मामले सामने आ चुके हैं और मरने वालों की कुल संख्या 35,896 पर पहुंच गई है। महाराष्ट्र में अभी भी कोरोना संक्रमितों का मिलना लगातार जारी है। यहां बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 7,603 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 61,65,402 हो गई जबकि 53 मरीजों की मौत बाद कुल मौतों का आंकड़ा 1,26,024 पर पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में 15,277 लोग ठीक हुए जिसके बाद कुल रिकवर होने वालों की संख्या 59,27,756 हो गई है। वहीं अभी भी 1,08,343 मरीजों का इलाज जारी है। India Coronavirus Updates MP में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 23 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 7,90,193 तक पहुंच गई है। राज्य में अब तक कोरोना से 9,025 लोगों की मौत हो चुकी है। ये भी पढ़ें:- Corona: तीसरी लहर बेहद करीब, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की चेतावनी राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में सिर्फ 33 नये मामले सामने आए हैं। साथ ही एक भी जिले से किसी भी कोरोना मरीज की मौत की खबर सामने नहीं है। चिकित्सा विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, अभी राज्य में सिर्फ 661 एक्टिव केस ही बचे हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 8 हजार 945 लोगों की जान जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 74 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। फिलहाल राज्य में 661 संक्रमित उपचाराधीन हैं। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों 297 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि एक भी मौत नहीं हुई है। राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,98,270 पहुंच गयी है। इसी के साथ सोमवार को 170 मरीज कोरोना संक्रमण ठीक होकर घर लौटे हैं।
Published

और पढ़ें