ताजा पोस्ट

देश में कोरोना से राहत की खबर, 24 घंटे में 252 मौतों के बीच मिले 26 हजार नए मामले, केरल में भी कम हुई संख्या

Byदिनेश सैनी,
Share
देश में कोरोना से राहत की खबर, 24 घंटे में 252 मौतों के बीच मिले 26 हजार नए मामले, केरल में भी कम हुई संख्या
नई दिल्ली | Relief From Corona in India : देश कोरोना संक्रमण के मामलों में अभी कम-ज्यादा का खेल लगातार चल रह है। कभी आंकड़े शेयर मार्केट की तरह धड़ाम हो जाते हैं तो कभी अचानक से ऊंचाईयों पर पहुंच जाते हैं। हालांकि आज मंगलवार को पिछलें कुछ दिनों की अपेक्षा मामलों में कमी दर्ज की गई है। देश में पिछले 24 घंटे में 26 हजार 115 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं और 252 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है। इसी दौरान ये भी राहत रही है कि 34 हजार 469 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक होकर घर लौटे हैं। इसके अलावा कल सोमवार को देश में 96.46 लाख टीके लगाए गए, जिसके बाद देशभर में 81 करोड़ 85 लाख 13 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। corona ये भी पढ़ें :- Bihar में Delhi-Mumbai से आए लोगों ने बढ़ाई तीसरी लहर की दहशत, अचानक से बढ़ी कोरोना पॉजिटिवों की संख्या देश में कोरोना संक्रमण की अभी तक की स्थिति (Corona Latest Update)
  • अबतक कोरोना के कुल मामले - 3 करोड़ 35 लाख 4 हजार 534
  • अबतक कुल मौत - 4 लाख 45 हजार 385
  • अबतक कुल डिस्चार्ज - 3 करोड़ 27 लाख 49 हजार 574
  • अभी कुल एक्टिव केस - 3 लाख 18 हजार 181
ये भी पढ़ें :- Raj Kundra आज होंगे जेल से रिहा, करीब दो महीने से कर रहे थे बाहर आने का इंतजार, Shilpa Shetty की झलकी खुशी बिहार में फिर बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्या बिहार में अचानक से कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। यहां मधुबनी जिले में पिछले तीन दिनों में दिल्ली और मुंबई से आने वाले 69 से अधिक लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। हालांकि जिला प्रशासन ने संक्रमितों की संख्या को लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। लेकिन, मधुबनी के सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा की माने तो सोमवार तक मधुबनी रेलवे स्टेशन पर दिल्ली और मुंबई से आए 69 यात्रियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद राज्य में चिंता बढ़ गई है। ये भी पढ़ें :- PM Narendra Modi आज होंगे अमेरिका रवाना, 24 सितंबर को होगी Joe Biden से मुलाकात, हो सकते हैं कई समझौतें केरल में पिछले दिनों से कम हुए नए मामले (Kerala Corona Latest Update) केरल में पिछले दिनों से कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। यहां बीते 24 घंटे में 15 हजार 692 नए मामले सामने आए जबकि 92 मरीजों की मौत हो गई है। राज्य में अब संक्रमितों की कुल संख्या 45 लाख 24 हजार 185 पहुंच गई जिनमें से 23 हजार 683 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। हालांकि राज्य अबतक 43 लाख 32 हजार 897 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
Published

और पढ़ें