इंडिया ख़बर

Relief : खुलेंगे स्कूल... कार में मास्क पहनने की बाध्यता से भी आजादी, जानें क्या-क्या मिली छूट...

ByNI Desk,
Share
Relief : खुलेंगे स्कूल... कार में मास्क पहनने की बाध्यता से भी आजादी, जानें क्या-क्या मिली छूट...
नई दिल्ली | Corona Relief Delhi Corona : देश की राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना के नए मामलों में कमी आ रही है. ऐसे में अब आप सरकार लोगों को राहत देने का हर संभव प्रयास करने में लगी हुई है. बताया गया है कि दिल्ली में जल्द ही नर्सरी से लेकर सभी कक्षाओं के लिये स्कूल फिर से खुलने वाले हैं. इसलके साथ ही कुछ प्रतिबंधों के साथ जिम को खोलने की अनुमति दी गई है. सड़कों पर भी लोगों को कारों में अकेले यात्रा करने वाले ड्राइवरों को मास्क पहनने से छूट दी जाएगी. दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के मामलों में कमी के मद्देनजर शुक्रवार को कोविड प्रतिबंधों में ढील देने की घोषणा की. Corona Relief Delhi Corona :

फिलहाल जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू

Corona Relief Delhi Corona : हालांकि अभी राजझानी के लोगों को दिल्ली में रात्रि कर्फ्यू से राहतक नहीं मिलने वाली है. इसमें बदलाव करते हुए अब कर्फ्यू के समय में बदलाव जरूर किया गया है. नए नियमों के अनुसार ये रात 10 बजे के बजाए रात 11 बजे से शुरू होगा. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने राष्ट्रीय राजधानी में उच्च शिक्षण संस्थानों और कोचिंग सेंटर के साथ-साथ नौवीं से 12वीं कक्षा के लिए स्कूलों को सात फरवरी से फिर से खोलने का फैसला किया है. इसे भी पढ़ें- एक टीम में शामिल हुए बाबर आजम और विराट कोहली, बने ओपनिंग पार्टनर

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने की घोषणाएं

Corona Relief Delhi Corona : इस संबंध में जानकारी देते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में उक्त घोषणाएं की. उन्होंने कहा कि 14 फरवरी से नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं फिर से शुरू करने का भी फैसला किया है. अधिकारियों ने बताया कि कुछ पाबंदियों के साथ जिम खोलने की भी अनुमति दी गई है. इसके साथ ही 100 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कार्यालयों को फिर से शुरू करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है. बता दें कि दिल्ली में 7 फरवरी से कक्षा 9-12 वीं तक चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोले जाएंगे. इसे भी पढें-वाइफ के साथ प्रेग्नेंट हुए रितेश देशमुख, बेबी बंप दिखाते आए नजर
Published

और पढ़ें