ताजा पोस्ट

सरकारी केंद्रों पर मुफ्त में लगाई जा सकती है रूसी वैक्सीन 'Sputnik V'!

Share
सरकारी केंद्रों पर मुफ्त में लगाई जा सकती है रूसी वैक्सीन 'Sputnik V'!
Sputnik V can Free : नई दिल्ली | देशभर में युद्धस्तर पर चल रहे कोरोना वैक्सीनेषन को लेकर एक और राहतभरी खबर है। लोगों को अब वैक्सीन की कमी होने का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि अब रूसी वैक्सीन ‘स्पूतनिक वी’ ('Sputnik V') भी जल्द निजी अस्पतालों के बाद सरकारी केंद्रों पर भी लगाई जाएगी। इसके लिए तैयारियां जोरों पर है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, केंद्रों पर यह वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध हो सकती है। देश में अभी कोविशील्ड और कोवैक्सीन ही सरकारी केंद्रों पर फ्री में लगाई जा रही है। ये भी पढ़ें:- Coronavirus Update: देश में 24 घंटे में 35 हजार से कम केस, लेकिन 4,64, 357 मरीजों का उपचार जारी टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, रूसी वैक्सीन ‘स्पूतनिक वी’ अभी केवल निजी क्षेत्र में उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही यह सरकारी केंद्रों पर मुफ्त में उपलब्ध हो सकती है। ऐसे में एक और वैक्सीन के आने से वैक्सीनेशन के कार्यक्रम (Covid 19 Vaccination) में गति आएगी। अभी सरकार के वैक्सीनेशन कार्यक्रम में सबसे बड़ा हिस्सा कोविशील्ड और कोवैक्सीन का है। ऐसे में अब 'Sputnik V' का आना वैक्सीन की किल्लत को पूरा कर सकेगा। इसके अलावा जल्द मॉडर्ना और जायडस कैडिला भी भारत में उतरने वाली हैं। ऐसे में इन वैक्सीनों के शामिल होने से देश वैक्सीनेशन प्रोग्राम की रफ्तार और बढ़ेगी। Sputnik V can free Moderna Vaccine यह भी पढ़ें:- CBSE Board Exams पैटर्न में बड़ा बदलाव, नए तरीके से होगी साल में दो बार परीक्षा, नया सिलेबस जल्द अब तक 35 करोड़ से ज्यादा दी जा चुकी वैक्सीन की खुराक देश में कोविड-19 टीके की 5 जुलाई तक 35.71 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है। सोमवार को टीके की 41.34 लाख से अधिक की खुराक दी गई है। ये भी पढ़ें:- PM Modi Cabinet के विस्तार को लेकर आज प्रमुख बैठक, होंगे बड़े फैसलें, कई मंत्रियों पर गिर सकती है गाज! ये भी पढ़ें:- मोदी की नई कैबिनेट के 90 प्रतिशत मंत्री करोड़पति हैं, 42% पर आपराधिक मामले : ADR की रिपोर्ट
Published

और पढ़ें