nayaindia Pain Killer Before Vaccination : पेन किलर लेने से शरीर पर प्रतिकूल असर पड़ता है
सर्वजन पेंशन योजना
कोविड-19 अपडेटस | ताजा पोस्ट | देश | विदेश| नया इंडिया| Pain Killer Before Vaccination : पेन किलर लेने से शरीर पर प्रतिकूल असर पड़ता है

अगर आप भी कर रहे हैं वैक्सीन लेने के पहले ये गलती तो संभल जाएं, WHO ऩे भी किया आगाह…

Pain Killer Before Vaccination :

नई दिल्ली | Pain Killer Before Vaccination : देश में कोरोना की दूसरी लहर के बाद से केंद्र सरकार और लोग टीकाकरण पर ध्यान दे रहे हैं. तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए कोरोना का टीका लेना जरूरी भी है. अब ताजा जानकारी के अनुसार विश्व में कुछ ऐसे लोग भी सामने आए हैं जो वैक्सीन के साइड इफेक्ट से बचने के लिए पहले से ही कुछ पैंकिलर्स खाकर वैक्सीन लगवा रहे हैं. इस खबर के सामने आने के बाद हेल्थ एक्सपर्ट्स न्यू से लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि वैक्सीन लेने के पहले इस तरह पेन किलर खाना उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है. हेल्थ विशेषज्ञों के साथ ही WHO में भी कहा है कि पेन किलर का इस्तेमाल सोच समझ के किया जाना चाहिए और वैक्सीन के पहले तो इसे बिल्कुल भी इस्तेमाल में नहीं लाना चाहिए.

Pain Killer Before Vaccination :

वैक्सीन के बाद जरूरत हो तो डॉक्टर की सलाह पर लें

Pain Killer Before Vaccination : WHO ने इस संबंध में गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है कि वैक्सीन के पहले पेन किलर लेने से हानिकारक दुष्परिणाम हो सकते हैं. विशेषज्ञों का भी यही कहना है विशेषज्ञों का कहना है कि पेन किलर से ज्यादातर दर्द और सूजन को कम करने का काम करते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि वैक्सीन लेने के पहले पेन किलर लेने से शरीर पर प्रतिकूल असर पड़ता है और जान का भी जोखिम हो सकता है. विशेषज्ञों का मानना है कि यदि वैक्सीन लेने के बाद हाथ में सूजन या फिर ज्यादा दर्द हो तो भी खुद से डॉक्टर बनकर पेन किलर नहीं लेना चाहिए. विशेषज्ञ ने कहा कि वैक्सीन लेने के बाद भी डॉक्टरी सलाह के अनुसार ही पेन किलर का प्रयोग करें.

इसे भी पढ़ें- Karishma Tanna ने शॉर्ट्स पहन कर चलाई साइकिल, देखकर फैंस का आया दिल और मांग ली लिफ्ट

Pain Killer Before Vaccination :

Pain Killer Before Vaccination : यह तो पहले से ही विशेषज्ञ कहते आए हैं कि पेन किलर का नियमित रूप से प्रयोग करना सही नहीं है. इन दवाओं के ज्यादा सेवन से दिल की बीमारी का खतरा बढ़ जाता है. इतना ही नहीं वैक्सीन निर्माता कंपनियों का कहना है कि टीका लेने के थोड़ी देर पहले यदि कोई इस तरह की दवा लेता है तो इससे वैक्सीन का इफेक्ट भी कम होता है. इसीलिए विशेषज्ञ टीकाकरण के पहले किसी भी प्रकार का पेन किलर प्रयोग न करने की सलाह दे रहे हैं. हालांकि विश्व भर में कोरोना की वैक्सीन के कारण कुछ बहुत साइड इफेक्ट देखने को मिले हैं. लेकिन ये साइड इफेक्ट इसके सकारात्मक परिणामों की तुलना में नगण्य हैं.

इसे भी पढ़ें- साइको किलर तो बहुस सुना अब जानें साइको चोर की कहानी, कैसे प्रेमिका का बदला लेने के लिए सिर्फ मेडिकल के छात्रों का चुराता था लैपटॉप

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × one =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
बिलकिस मामले में जल्दी होगी सुनवाई
बिलकिस मामले में जल्दी होगी सुनवाई