ताजा पोस्ट

Telangana: एक व्यक्ति के ओमिक्राॅन संक्रमित होते ही पूरे गांव में लोगों ने लगा दिया 10 दिन का Lockdown

ByNI Desk,
Share
Telangana: एक व्यक्ति के ओमिक्राॅन संक्रमित होते ही पूरे गांव में लोगों ने लगा दिया 10 दिन का Lockdown
हैदराबाद | देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना और ओमिक्राॅन संक्रमण के चलते अब लोगों में दहशत होने लगी है। जिसका सबसे बड़ा उदाहरण देश के तेलंगाना राज्य के एक गांव में देखने को मिला है। यहां एक व्यक्ति के ओमिक्राॅन संकमित होने के बाद गांव वालों ने आम सहमती से खुद ही 10 दिनों का लाॅकडाउन (Villagers Impose 10 days Lockdown) लगा लिया है। आपको बता दें कि, तेलंगाना में अबतक ओमिक्रॉन के 38 मामले सामने आ चुके हैं। ये भी पढ़ें:- लुधियाना कोर्ट में हुए बम धमाके में सामने आ रही ये बात, कहीं ये … खाड़ी देश से गांव लौटा व्यक्ति पाया गया संक्रमित जानकारी के अनुसार, तेलंगाना के रंजना सिरसिला जिले के गुडेम गांव में हाल ही में एक व्यक्ति खाड़ी देश से लौटा था जो ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाया गया। इस व्यक्ति की मां के बीमार पाए जाने पर उसका कोरोना टेस्ट करवाया तो वह भी पॉजिटिव आई। जिसके बाद उनका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग (Genome Sequencing) के लिए भेजा गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने व्यक्ति को आइसोलेट करते हुए उसे हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती करा दिया है। ये भी पढ़ें:- Omicron के खतरे के बीच केंद्र ने दी राज्य सरकारों को इन 5 रणनीति पर काम करने के निर्देश… corona update corona cases आम सहमति से 10 दिनों का Lockdown व्यक्ति के ओमिक्राॅन संक्रमित पाए जाने के बाद घबराए गांव के लोगों ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए समझदारी दिखाई और गांव की पंचायत में 10 दिनों के लाॅकडाउन (Villagers Impose 10 days Lockdown) लगाने का फैसला लिया गया। जिसमें आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को ही खुली रखने और बाकी सभी को बंद रखने का निर्णय लिया गया। ये भी पढ़ें:- New Year के जश्न में डूबने के पहले जरूर निपटा लें 5 Pending Work, नहीं तो शुरूआत में ही…
Published

और पढ़ें