nayaindia Babul Supriyo Corona Positive: बाबुल सुप्रियो पत्नी समेत कोरोना पॉजिटिव
सर्वजन पेंशन योजना
कोविड-19 अपडेटस | ताजा पोस्ट | देश | पश्चिम बंगाल| नया इंडिया| Babul Supriyo Corona Positive: बाबुल सुप्रियो पत्नी समेत कोरोना पॉजिटिव

कोरोना का कहर! TMC नेता बाबुल सुप्रियो पत्नी समेत कोरोना पॉजिटिव, स्टाफ भी आया चपेट में

कोलकाता | Babul Supriyo Corona Positive: देश में लगातार तेजी से बढ़ रहे ओमिक्राॅन और कोरोना संक्रमण के खतरे ने तीसरी लहर का अहसास करा दिया है। कोरोना से ममता दीदी का गढ़ पश्चिम बंगाल भी सुरक्षित नहीं रह पाया है। यहां भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है। जिसके चलते ममता दीदी की पार्टी टीएमसी के एक सिपहसालार कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी के नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि, बाबुल सुप्रियो विधान सभा चुनाव के बाद भाजपा का साथ छोड़कर TMC में शामिल हो गए थे।

ये भी पढ़ें:- कोरोना की तीसरी लहर! देश में 24 घंटे में 37 हजार पार नए केस, कई राज्यों में कोरोना विस्फोट, ओमिक्राॅन आंकड़ा पहुंचा 1892

babul suprio

परिवार और स्टाफ भी हुआ संक्रमित
Babul Supriyo Corona Positive: TMC नेता बाबुल सुप्रियो ने खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी ट्विटर पर दी है और कहा है कि मैं, मेरी पत्नी और कई स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि, वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोग भी कोरोना के नए संक्रमण से बच नहीं पा रहे हैं। ऐसे में सरकार को चाहिए कि फौरन कदम उठाए और मौजूदा चल रहे वैक्सीनेशन अभियान के साथ ही कॉकटेल को उपलब्ध कराए।

ये भी पढ़ें:- Punjab CM चन्नी ने शुरू की Corona से जंग! राज्य में स्कूल-कॉलेज बंद, नाइट कर्फ्यू के साथ कई पाबंदियां लागू

ऐसा है पश्चिम बंगाल में कोरोना का गणित – West Bengal Corona Updates
पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जिसके चलते यहां सोमवार को 6 हजार 78 नए मामले दर्ज किए गए थे जबकि 13 मरीजों की मौत हो गई थी। राज्य में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 16 लाख 55 हजार 228 पर पहुंच चुकी है और अबतक मरने वालों का कुल आंकड़ा 19 हजार 794 पर पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें:- वक्फ की सम्पत्ति पर बिना अनुमति बना दी पिच, मंत्री का बेटा मैच करा रहा है इसलिए कायदे ताक पर, अब तनाव की आशंका

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + 13 =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
महबूबा की पूजा पर कश्मीर में विवाद
महबूबा की पूजा पर कश्मीर में विवाद