विदेश

New York में कोरोना से हाहाकार! एक दिन में आए अबतक के सर्वाधिक 21 हजार से ज्यादा मामले, क्रिसमस आयोजन होने लगे रद्द

ByNI Desk,
Share
New York में कोरोना से हाहाकार! एक दिन में आए अबतक के सर्वाधिक 21 हजार से ज्यादा मामले, क्रिसमस आयोजन होने लगे रद्द
नई दिल्ली | US Corona Updates: कोरोना वायरस लगातार पूरी के देशों में कोहराम मचा रहा है। कई देशों में तो इसकी तीसरी लहर भी आ चुकी है। अब अमेरिका के न्यूयॉर्क (New York) में कोरोना संक्रमण का कहर बरपा है। यहां एक ही दिन में 21 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं जो देश में अब तक के सर्वाधिक मामले हैं। इतने मामले सामने आने के बाद से यहां के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। वहीं, इसके अलावा दुनिया में ओमिक्राॅन वैरिएंट के केस भी लगातार बढ़ रहे हैं। ये भी पढ़ें:- गंगा एक्सप्रेसवे बनेगा उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे, जानें इसके बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें डेल्टा के कारण संक्रमण के मामले बढ़ने की समस्या से जूझ रहे हैं - Dr. Denis Nash US Corona Updates: न्यूयॉर्क में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर न्यूयॉर्क ‘सिटी यूनिवर्सिटी’ में कार्यकारी निदेशक डॉ. डेनिस नाश (Dr. Denis Nash) का कहना है कि, संक्रमण में तेज वृद्धि बेहद ही चिंता का विषय है। हम डेल्टा वैरिएंट के कारण सर्दियों में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने की समस्या से जूझ रहे हैं। लेकिन इसके बाद अब कोरोना का नया ओमिक्राॅन वैरिएंट आ गया, जो और भी अधिक संक्रामक है। ये भी पढ़ें:- disgusting: महिलाओं की शादी की न्यूनतम उम्र बढ़ाने के फैसले पर असदुद्दीन ओवैसी का हास्यास्पद बयान क्रिसमस आयोजन होने लगे रद्द कोरोना संक्रमण के इन पाॅजिटिव केस में करीब आधे मामले तो न्यूयॉर्क सिटी में दर्ज हुए हैं। जिसके बाद से प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है। लोगों की जांचें बढ़ा दी गई है। जांच केंद्रों के बाहर लोगों की लंबी कतारें दिख रही हैं। ऐसे में यहां बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण सबसे बड़े फेस्टिवल क्रिसमस पर आयोजित होने वाले समारोह पर भी खतरा मंडरा गया है। समारोह के आयोजक संक्रमण के डर से कार्यक्रम रद्द करने लगे हैं। ये भी पढ़ें:- भारत में 24 घंटे में मिले 7 पार नए कोरोना पाॅजिटिव, 84 हजार से ज्यादा एक्टिव केसों को चल रहा इलाज
Published

और पढ़ें