ताजा पोस्ट

कोरोना संकट के बीच राजधानी दिल्ली को बड़ी उपलब्धि, 100 फीसदी लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन!

ByNI Desk,
Share
कोरोना संकट के बीच राजधानी दिल्ली को बड़ी उपलब्धि, 100 फीसदी लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन!
नई दिल्ली | कोरोना काल की इस संकट की घड़ी में राजधानी दिल्ली ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। केन्द्र सरकार की ओर से कोरोना से युद्ध के लिए लगाई जा रही फ्री वैक्सीन अभियान में दिल्ली में सभी पात्र 100 फीसदी लोगों को वैक्सीन (Vaccination in Delhi) की पहली डोज लग चुकी है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)  ने बात की जानकारी देते हुए ट्वीट किया है। दिल्ली सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार रात 8 बजे तक 1 करोड़ 48 लाख 27 हजार 546 पात्र लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। Goa Election arvind kejriwal ये भी पढ़ें:- Uttar Pradesh : ‘समाजवादी इत्र’ के अब आ रही है दुर्गंध, कारोबारी से करीबी अखिलेश यादव को पड़ सकती है महंगी… केजरीवाल ने दिया धन्यवाद वैक्सीन की पहली डोज के 100 फीसदी पात्र लोगों तक पहुंचने की जानकारी देते हुए केजरीवाल ने कहा है कि, दिल्ली के वैक्सीन के लिए पात्र 148.33 लाख लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। इसी के साथ दिल्ली सीएम ने इस उपबल्धि को हासिल करने के लिए डॉक्टर्स, आशा वर्कर्स, जिलों के जिलाधिकारियों, एएनएम, शिक्षक और सभी दूसरे फ्रंटलाइन वर्कर्स जिन्होंने वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination in Delhi) में अपना योगदान दिया उनका भी धन्यवाद किया। ये भी पढ़ें:- दिल्ली में हरीश रावत के लिए बातचीत और उत्तराखंड कांग्रेस कार्यालय में चले लात घूंसे और जमकर बवाल… दिल्ली में ऐसा है कोरोना का हाल देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर से कोरोना संक्रमण और उसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से बुरी तरह प्रभावित हो रही है। यहां तेजी ओमिक्राॅन के मामले बढ़ रहे है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 180 नए मामले सामने आए। देश में महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में ही सबसे ज्यादा ओमिक्राॅन संक्रमित सामने आए हैं। यहां 54 ओमिक्राॅन केस दर्ज हो चुके हैं। जबकि, देश में ओमिक्राॅन संक्रमितोकं की संख्या 358 पहुंच चुकी है।
Published

और पढ़ें