नई दिल्ली | Weekend Curfew in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर से कोरोना महामारी के चलते बंदिशों में आ गई है। राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है। जिसके चलते केजरीवाल सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमिक्रोन’ के प्रसार के कारण संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देजनर दिल्ली सरकार ने सप्ताहांत पर कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। बता दें कि, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल खुद कोरोना की चपेट में आ गए है। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
आज 5481 नए मामले और 3 लोगों की मौत
दिल्ली में आज भी कोरोना के रिकाॅर्ड मामले सामने आए है। पिछले 24 घंटे में राजधानी में 5 हजार 481 नए मामले सामने आए और 3 मरीजों की मौत कोरोना से दर्ज हुई है। लगातार नए केस आने के बाद दिल्ली में एक्टिव केसों की संख्या भी फिर से बढ़कर 14 हजार 889 पहुंच गई है। ऐसे हालातों के मद्देनजर राजधानी में कोरोना पर लगाम लगाने के लिए नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में अब वीकेंड कर्फ्यू लागू रहेगा। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक के बाद उन्होंने कहा, शनिवार और रविवार को कर्फ्यू रहेगा। ऐसे में दिल्लीवासियों को अब और भी कड़ी पाबंदियों में रहना होगा।
आज डीडीएमए की बैठक में सरकार ने फैसला लिया है कि दिल्ली में शनिवार और रविवार को कर्फ्यू रहेगा: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया #COVID19 pic.twitter.com/A7aQKwkGK8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 4, 2022
ये भी पढ़ें:- कोरोना का कहर! TMC नेता बाबुल सुप्रियो पत्नी समेत कोरोना पॉजिटिव, स्टाफ भी आया चपेट में
दिल्ली सरकार की और से जारी की गई नई गाइडलाइन के मुताबिक…. (Weekend Curfew in Delhi)
– दिल्ली में अब वीकेंड कर्फ्यू लागू रहेगा।
– स्कूल, सिनेमा, जिम, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल्स, स्पा, योगा इंस्टिट्यूट, वॉटर पार्क आदि अब बंद कर दिए गए हैं।
– आपात सेवाओं को छोड़कर बाकी अधिकारी घर से काम करेंगे।
– प्राइवेट दफ्तरों के 50 प्रतिशत कर्मचारी आॅनलाइन घर से काम करेंगे।
– रेस्टोरेंट सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक 50 फीसदी बैठक क्षमता के साथ खुलेंगे।
– बार दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक 50 फीसदी बैठक क्षमता के साथ खुलेंगे।
– रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक दिल्ली में नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें:- Punjab CM चन्नी ने शुरू की Corona से जंग! राज्य में स्कूल-कॉलेज बंद, नाइट कर्फ्यू के साथ कई पाबंदियां लागू