बिना वजूद के प्रतिष्ठित!

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश के ‘श्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों’ की सूची ने सबको चकित कर दिया। इसलिए कि इसमें आईआईटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) दिल्ली और बॉम्बे, आईआईएससी (भारतीय विज्ञान संस्थान) बेंगलुरु, बिट्स पिलानी और मणिपाल यूनिवर्सिटी जैसे संस्थानों के साथ-साथ उद्योगपति मुकेश अंबानी की जियो यूनिवर्सिटी भी, जो अब तक अस्तित्व में ही नहीं आई है। ये अजीब है। स्वाभाविक रूप से इस सवाल उठे हैं। सोशल मीडिया पर इस पर तंज किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने ये सूची जारी की है। इसमें देश के छह श्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों को जगह दी गई है।
इनमें तीन सार्वजनिक क्षेत्र के हैं और इतने ही निजी क्षेत्र से। इन्हें ‘प्रतिष्ठित संस्थान’ का दर्ज़ा दिया जाएगा ताकि इन्हें विश्वस्तरीय संस्थानों के रूप में विकसित करने के लिए मदद दी जा सके। इन संस्थानों को सरकार ने 1000 करोड़ रुपए की सहायता देने का एलान किया है। इसके मद्देनजर इस सूची में मुकेश अंबानी की जियो यूनिवर्सिटी को शामिल किए जाने पर विवाद पैदा हो गया है, तो यह स्वाभाविक ही है। जो संस्थान अब तक कागजों में ही हो, वह प्रतिष्ठित संस्थानों की श्रेणी में आखिर कैसे शामिल किया जा सकता है? सोशल मीडिया पर यह ध्यान दिलाते हुए लोगों ने सरकार के इस फैसले की जमकर खिंचाई की है कि उसने मौज़ूदा कई बड़े संस्थानों को छोड़कर जियो यूनिवर्सिटी को प्राथमिकता दी, जिसका पता गूगल पर भी नहीं मिल रहा है। हालांकि मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव आर सुब्रमण्यम ने इस फैसले के बचाव में दलीलें दी हैं। उन्होंने कहा है-, ‘अभी हमने इन ‘श्रेष्ठ संस्थानों’ को सिर्फ ‘लेटर ऑफ इंटेंट’ (सरकार की मंशा जताने वाला पत्र) जारी किया है। उन्हें अभी कोई दर्ज़ा नहीं दिया गया है।’
उन्होंने बताया कि जियो यूनिवर्सिटी को ग्रीनफील्ड श्रेणी में इसके लिए चुना गया है। दूसरी बात- इस योजना के तहत निजी संस्थानों को सरकार से कोई वित्तीय मदद देने का प्रावधान नहीं है। इसके बज़ाय उन्हें नियम-क़ायदों के झंझट से जहां तक संभव है बचाते हुए पूरी स्वायत्तता दी जाएगी। इस पर भी एक बात ये है कि इन सभी संस्थानों को अभी अपनी कार्ययोजना पेश करनी है कि वे कैसे इस सुविधा के बाद ख़ुद को विश्वस्तरीय संस्थान के तौर पर परिवर्तित करेंगे। इसके बाद उन्हें यह सुविधा मिलेगी। मगर ऐसा है, तो फिर उपरोक्त घोषणा क्यों हुई? ज़ाहिर है, सरकार इस मामले में फंस गई है।
नीचे नजर आ रहे कॉमेंट अपने आप साइट पर लाइव हो रहे है। हमने फिल्टर लगा रखे है ताकि कोई आपत्तिजनक शब्द, कॉमेंट लाइव न हो पाए। यदि ऐसा कोई कॉमेंट- टिप्पणी लाइव हुई और लगी हुई है जिसमें अर्नगल और आपत्तिजनक बात लगती है, गाली या गंदी-अभर्द भाषा है या व्यक्तिगत आक्षेप है तो उस कॉमेंट के साथ लगे ‘ आपत्तिजनक’ लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद आपत्ति का कारण चुने और सबमिट करें। हम उस पर कार्रवाई करते उसे जल्द से जल्द हटा देगें। अपनी टिप्पणी खोजने के लिए अपने कीबोर्ड पर एकसाथ crtl और F दबाएं व अपना नाम टाइप करें।
आपका कॉमेट लाइव होते ही इसकी सूचना ईमेल से आपको जाएगी।
बताएं अपनी राय!