nayaindia Asia cup football फुटबाल टीम ज्योतिष भरोसे?
Editorial

फुटबाल टीम ज्योतिष भरोसे?

ByNI Editorial,
Share

चूंकि ऐसी खबर पहली बार आई है, इसलिए फिलहाल इसने ध्यान खींचा है। खबर यह है कि एशिया कप फुटबॉल के क्वालीफाइंग मैचों के लिए टीम का चयन भारतीय टीम के कोच ने एक ज्योतिषी की सलाह पर किया।

देश में जिस तरह के माहौल और सोच को प्रोत्साहित किया जा रहा है, उसके बीच यह होना ही है। चूंकि ऐसी खबर पहली बार आई है, इसलिए फिलहाल इसने ध्यान खींचा है। खबर यह है कि एशिया कप फुटबॉल के क्वालीफाइंग मैचों के लिए टीम का चयन भारतीय टीम के कोच ने एक ज्योतिषी की सलाह पर किया। इसके लिए उस ज्योतिषी को भारतीय फुटबॉल संघ ने बकायदा करीब 15 लाख रुपयों का भुगतान किया। कोच इगोर स्टिमैक सर्बियाई हैं। लेकिन उससे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि विदेशी खिलाड़ी या कोच भी कोई कम अंधविश्वासी नहीं होते। वैसे भी खेलना या कोचिंग उनके लिए नौकरी है। और अगर उनका बॉस ज्योतिषी का सलाह लेने के लिए कहे, तो वे उसकी हुक्म-उदूली नहीं कर सकते। अब सामने यह आया है कि स्टिमैक को ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के तत्कालीन महासचिव कुशल दास ने ज्योतिषी की सलाह लेने को कहा था। तो हर मैच के पहले कोच संभावित टीम के खिलाड़ियों के नाम, उनकी जन्म तिथि, मैच का समय आदि ज्योतिषी को भेज देते थे।

ज्योतिषी सितारों का आकलन कर जिन खिलाड़ियों के बारे में बताता था कि उस रोज उसका अच्छा दिन है, उन्हें ही टीम में रखा गया। ये दीगर बात है कि इसके बावजूद भारतीय टीम जॉर्डन से मैच हार गई। एशिया में फुटबॉल में मजबूत बहुत देश हैं। भारत के लिए हाल में इसे एक बड़ी सफलता समझा गया है कि भारतीय टीम फीफा की रैंकिंग में टॉप 100 देशों में शामिल हो गई है। टीम अब एशिया कप के लिए क्वालीफाई भी कर चुकी है। अब मुद्दा यह है कि हाल की ये सफलताएं खिलाड़ियों की मेहनत या किसी उभर रहे सिस्टम का नतीजा हैं, या फिर सारा खेल सितारों का या सितारों के मुताबिक चलने का है? बहरहाल, जब वैज्ञानिकों को खुद पर भरोसा ना रहे और अंतरिक्ष यान छोड़ने से पहले कर्मकांड का सहारा लेते हों, तो आखिर खेल प्रशासकों या कोच को ही अकेले क्यों कठघरे में खड़ा क्यों किया जाए। जब वैज्ञानिक सोच के प्रति लेकर एक विरोध भाव का माहौल है, तो ऐसी बातें होना स्वाभाविक ही है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

  • ईवीएम का विवादित मसला

    अगर ईवीएम अविश्वसनीय हैं, तो फिर कांग्रेस या संपूर्ण विपक्ष को इस मुद्दे को एक संगठित ढंग से उठाना चाहिए।...

  • ऊबे मतदाताओं का जनादेश

    लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदाता अक्सर हर उस नई शक्ति को मौका देने का जोखिम उठाते हैं, जिसमें उन्हें संभावना नजर...

  • कॉप समिट का क्या अर्थ?

    यह महत्त्वपूर्ण प्रश्न उठा है कि जब मेजबान देश ही जलवायु सम्मेलन का इस्तेमाल जलवायु परिवर्तन रोकने के मकसद के...

Naya India स्क्रॉल करें