ओहायो राज्य से सीनेटर जेडी वैंस लगभग हर मामले में वैसी बातें करते हैं, जिसे अब अमेरिका में ट्रंपिज्म कहा जाता है। वे बाहरी दुनिया में अमेरिकी के उलझाव के विरोधी हैं, लेकिन इजराइल को हर तरह का समर्थन देने के कट्टर समर्थक हैं।
डॉनल्ड ट्रंप ने अपने साथी उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए अपनी एक कार्बन कॉपी जैसी शख्सियत की तलाश की है। 39 वर्षीय जेडी वैंस ने अपनी पहचान “अमेरिका फर्स्ट” के उग्र पैराकार की बना रखी है। ओहायो राज्य से सीनेटर वैंस लगभग हर मामले में वैसी बातें करते हैं, जिसे अब अमेरिका में ट्रंपिज्म (ट्रंप-वाद) कहा जाता है। वे बाहरी दुनिया में अमेरिकी के उलझाव के विरोधी हैं। इसी नाते यूक्रेन की मदद बंद करना चाहते हैं। पश्चिम एशिया में भी वे अमेरिका को उलझाने के सख्त खिलाफ हैं। ये दीगर बात है कि इजराइल के मामले में उनका रुख पलट जाता है। इजराइल को वे हर तरह की मदद देने का समर्थन करते हैं। साथ ही उनकी राय है कि इजराइल फिलस्तीनियों पर चाहे जैसी ज्यादतियां करे, अमेरिका को उसके हाथ बांधने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। इजराइल को “हमास की समस्या” को अपने ढंग से निपटाने देना चाहिए। चूंकि वैंस हर चीज को मजहबी नजरिए से देखते हैं, इसलिए अपनी इजराइल नीति की व्याख्या भी वे ईसाइत के दायरे में करते हैं।
वे अमेरिकी ईसाइयों को याद दिलाते हैं कि ईसा मसीह का जन्म आज की ‘इजराइली भूमि’ पर ही हुआ था। उस स्थान की पवित्रता बनी रहे, इसलिए वहां इजराइल का सफल होना जरूरी है। चीन के मामले में उनकी राय है कि जहां तक चीन से अमेरिका का हित सधे, अमेरिका को चीन विरोधी मुहिम में नहीं जुटना चाहिए। गौरतलब है कि ट्रंप ने कुछ समय पहले कहा था कि दोबारा राष्ट्रपति बनने पर वे चीनी कंपनियों से कहेंगे कि वे अमेरिका में आकर कारखाने लगाएं और वहीं उत्पादन करें, ताकि अमेरिका के लोगों को नौकरी मिले और अमेरिका कारोबार बढ़े। वैंस अन्य देशों को आर्थिक या किसी अन्य प्रकार की मदद देने के घोर विरोधी हैं। यानी वे इस ट्रंपवादी राय के समर्थक हैं कि अमेरिका को दूसरों का बोझ नहीं उठाना चाहिए। तो इस तरह अब वन प्लस वन के फॉर्मूले से नवंबर के राष्ट्रपति चुनाव में दोहरे बल के साथ ट्रंपवाद मैदान में होगा। फिलहाल, जो हालात हैं, उसमें तो ट्रंप-वैंस की जोड़ अपराजेय लग रही है।