बेबाक विचार

बात तो सबकी बिगड़ेगी

ByNI Editorial,
Share
बात तो सबकी बिगड़ेगी
बुल्ली बाई विवाद को मुंबई पुलिस ने गंभीरता से लिया और गिरफ्तारियों की शुरुआत की, तो उसी बीच केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम पर कथित रूप से हिंदू महिलाओं को निशाने वाले एक चैनल को ब्लॉक किया गया है। पहले सुल्ली डील्स का मामला आया। उसमें कुछ चर्चित मुस्लिम महिला चेहरों की ऑनलाइन नीलामी का वितंडा खड़ा किया गया। उसके बाद वैसा ही बुल्ली बाई का प्रकरण सामने आया। इस विवाद को मुंबई पुलिस ने गंभीरता से लिया और गिरफ्तारियों की शुरुआत की, तो उसी बीच केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम पर कथित रूप से हिंदू महिलाओं को निशाने वाले एक चैनल को ब्लॉक किया गया है। बताया गया कि कथित ये चैनल पर हिंदू लड़कियां की तस्वीरें साझा कर रहा था औरउन्हें गालियां दी जा रही थीं। तो एक बात साफ है। यहां निशाना महिलाएं हैं- चाहे वे हिंदू हों या मुस्लिम। लेकिन मुद्दा यह है कि आखिर ये शुरुआत कैसे हुई? क्या उसके लिए वह संस्कृति जिम्मेदार नहीं है, जो मौजूदा राजनीति ने बनाई है? केंद्र सरकार और सत्ताधारी भाजपा के साथ-साथ सबको इस मसले पर आत्म मंथन करना चाहिए। बुल्ली बाई ऐप पर ऐसी प्रमुख मुस्लिम महिलाओं की ऑनलाइन बोली लगाई गई, जो समाज में अपने समुदाय और वंचित लोगों की आवाज बनी हुई हैं। इस ऐप को बनाने के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ये सभी युवा हैं और पढ़ाई कर रहे हैं। जाहिर है, इनके मन में नफरत के बीज बोने वाले असली गुनाहगार गिरफ्त से बाहर है। दरअसल, इंटरनेट के युग में ऐसी किसी शिकायत को गंभीरता से लिया जाना चाहिए और असली अपराधी पकड़े जाने चाहिए। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण  के मुताबिक मार्च 2021 के अंत तक भारत में लगभग 82.5 करोड़ इंटरनेट यूजर थे। उनमें से अधिकांश वास्तविक हैं, लेकिन ऐसे शरारती तत्व भी हैं, जो इस माध्यम का इस्तेमाल नैतिक और दूसरे प्रकार के अपराध के लिए कर रहे हैँ। ऐसे तत्व देश के नाजुक सामाजिक ताने-बाने पर असर डाल सकते हैं, जैसा कि ओपन-सोर्स ऐप बुल्ली बाई में देखा जा सकता है। वहां "मुस्लिम महिलाओं की नीलामी" के लिए वेब प्लेटफॉर्म गिटहब का इस्तेमाल किया गया। दरअसल, कई बार फेक प्रोफाइल बनाकर या चेहरे को मॉर्फ कर लड़कियों को ब्लैकमेल तक किया जाता है। कई बार पीड़ित लड़कियां शर्म और डर की वजह से परिवार तक अपनी पीड़ा नहीं पहुंचा पाती हैं। तो साइबर ब्लैकमेलिंग, इंटरनेट पर परेशान करना और डराना-धमकाना एक बहुत बड़ा मुद्दा है। इसलिए कम से कम अब ऐसे अपराधों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए।
Published

और पढ़ें