nayaindia Kishan andolan agriculture law किसान आंदोलन का दम
सर्वजन पेंशन योजना
बेबाक विचार | लेख स्तम्भ | संपादकीय| नया इंडिया| Kishan andolan agriculture law किसान आंदोलन का दम

किसान आंदोलन का दम

Kishan andolan agriculture law

जिन बड़े आंदोलनों का खूब जिक्र होता है, वे अक्सर मध्य वर्ग केंद्रित थे या फिर उनमें गोलबंदी अस्मिता के मुद्दों पर हुई थी। जबकि मौजूदा किसान आंदोलन में सीधे तौर पर रोजी-रोटी के सवाल प्रमुख हैं। इसलिए यह बेहद अहम है कि इस आंदोलन के इर्द-गिर्द राजनीतिक गोलबंदी हो रही है। Kishan andolan agriculture law

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को भारत का असर यह बताता है कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दस महीनों से चल रहे किसान आंदोलन की ऊर्जा बरकरार है। जो इलाके किसान आंदोलन का आधार क्षेत्र रहे हैं, वहां बंद का भारी असर देखा गया। चूंकि इस बार ज्यादातर विपक्षी दलों ने भी बंद का समर्थन किया था, इसलिए जहां वे दल मजबूत हैं, वहां भी बंद का प्रभाव देखने को मिला। कुल संदेश यह रहा कि किसान आंदोलन राजनीतिक ध्रुवीकरण का एक पहलू, या कम से कम संभावित पहलू बना हुआ है। इस रूप में भारत की आजादी के बाद यह पहला इतना बड़ा आंदोलन है, जो आर्थिक मुद्दों पर केंद्रित रहते हुए और एक खास वर्गीय नजरिए के साथ भारत की राजनीति की प्रभावित करने की संभावना दिखा रहा है। जाहिर है, ये प्रभाव तुरंत नहीं पड़ा है। मुमकिन है कि आने वाले चुनावों में भी इससे बहुत फर्क नहीं पड़े। लेकिन भाजपा शासन का आधार जो राजनीतिक अर्थव्यवस्था (पॉलिटिकल इकॉनमी) बनी हुई है, उसे ऐसी चुनौती किसी और आंदोलन या राजनीतिक गोलबंदी से मिलती नहीं दिखती। असल में आजाद भारत में ऐसा कभी नहीं हुआ।

Read also इलाज-पत्र की नई पहल

जिन बड़े आंदोलनों का खूब जिक्र होता है, वे अक्सर मध्य वर्ग केंद्रित थे या फिर उनमें गोलबंदी जाति या धर्म जैसे अस्मिता के मुद्दों पर हुई थी। जबकि मौजूदा किसान आंदोलन में सीधे तौर पर रोजी-रोटी के सवाल प्रमुख हैं। इसलिए यह बेहद अहम है कि इस आंदोलन के इर्द-गिर्द खेतिहर और शहरी मजदूर संगठनों और विपक्षी राजनीतिक दलों की भी गोलबंदी हो रही है। जहां तक इसके तुरंत प्रभाव का प्रश्न है, तो उस बिंदु पर गतिरोध कायम है। संभवतः लंबे समय तक कायम रहेगा। आखिर सरकार ने भी कृषि कानून एक खास तरह के वर्ग हित में बनाए हैं। हितों का जब ऐसा टकराव हो, तो तुरंत या बातचीत जैसे माध्यमों से हल निकलने की संभावना नहीं रहती। तब हल तभी निकल सकता है, जब कोई एक पक्ष राजनीतिक रूप से विजयी होने की स्थिति में पहुंच जाए। फिलहाल, ऐसी हालत नहीं है। मगर जिस समय भाजपा की सत्ता अजेय और चुनौती विहीन लग रही थी, उस समय जमीनी स्तर पर एक चुनौती का खड़ा और दमदार तरीके से जारी रहना कम महत्त्वपूर्ण नहीं है। इसीलिए किसान आंदोलन ने जो दम दिखाया है, उसमें कई संदेश छिपे हुए हैँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + nine =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
अमृतपाल सिंह के 4 सहयोगियों को असम की डिब्रूगढ़ जेल भेजा गया
अमृतपाल सिंह के 4 सहयोगियों को असम की डिब्रूगढ़ जेल भेजा गया