बेबाक विचार

नस्लभेद से भड़की आग

ByNI Editorial,
Share
नस्लभेद से भड़की आग
अमेरिका में एक बार फिर नस्लभेदी हिंसा का दौर आया हुआ है। सामान्य स्थितियों में यह सत्ताधारी राष्ट्रपति के लिए चिंता की बात होती। मगर डोनल्ड ट्रंप ने अमेरिका में राजनीति का संदर्भ बिंदु बदल दिया है। इसलिए मुमकिन है कि ये हिंसा पहले से मौजूद सामाजिक ध्रुवीकरण को और तीखा करने का जरिया बन जाए। ऐसा हुआ तो बेशक ट्रंप को सियासी फायदे होंगे, जिन्हें इसी साल नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव के मैदान में फिर से उतरना है। बीते हफ्ते एक रेस्तरां में सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले जॉर्ज फ्लॉयड नामक अफ्रीकन-अमेरिकन व्यक्ति को पुलिसकर्मियों ने हथकड़ी पहनाकर जमीन पर लिटा दिया। यह घटना एक स्टोर के बाहर हुई। पुलिस अधिकारी ने फ्लॉयड को अपने घुटने से दबा रखा था। यह सब करीब पांच मिनट तक चलता रहा। इस दौरान फ्लॉयड ने पुलिस अधिकारी से दबाव के कारण सांस ना लेने पाने की भी शिकायत की, लेकिन अधिकारी ने उनकी बात नहीं सुनी। अस्पताल ले जाए जाने के बाद फ्लॉयड को मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना में शामिल चार पुलिस अधिकारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है और मामले की जांच जारी है। लेकिन अतीत का अनुभव यह है कि अक्सर गोरे पुलिस अधिकारी अदालत से बरी होकर निकल जाते हैं। इससे अश्वेत समूहों में अन्याय का शिकार होने की धारणा घर करती गई है। ट्रंप के सत्ता में आने के बाद यह धारणा भी बनी है कि फिर से श्वेत वर्चस्व का दौर वापस आ रहा है। इसलिए भी ब्लैक समुदाय के लोग अधिक व्यग्र और व्यथित नजर आए हैं। इसीलिए अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया भी तेजी से और तीखी रही। संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार उच्चायुक्त मिशेल बैचलेट ने अमेरिका के मिनेसोटा राज्य के मिनेपोलिस में हुई इस घटना की निंदा की। कहा कि यह अमेरिकी पुलिस अधिकारियों और जनता के सदस्यों द्वारा निहत्थे अफ्रीकी-अमेरिकियों की हत्याओं की लंबी फेहरिस्त में एक नया मामला है। इसे गंभीरता से लेकर पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाया जाना चाहिए। साथ ही अमेरिकी प्रशासन को इस तरह की हत्याओं को रोकने के लिए गंभीर कार्रवाई करनी चाहिए। यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि जब इस तरह की घटनाएं होती हैं, तो न्याय हो। प्रक्रियाओं में ऐसे बदलाव होना चाहिए जिससे जो पुलिस अधिकारी अत्यधिक बल का प्रयोग करें, उन्हें सजा हो सके। मगर ट्रंप इन बातों पर ध्यान देंगे, इसकी कम ही संभावना है।
Tags :
Published

और पढ़ें