बेबाक विचार

मीडिया का बदला परिदृश्य

ByNI Editorial,
Share
मीडिया का बदला परिदृश्य
अमेरिका में कारोबारी नजरिए से प्रिंट और टेलीविजन मीडिया गतिरोध का शिकार हो गए हैँ। ये ट्रेंड पहले से नजर आने लगा था, लेकिन कोरोना महामारी के दौर में बदली जीवन शैली ने इसमें बहुत तेजी ला दी। आज के ग्लोबल दौर में जो अमेरिका में हो रहा है, उससे के असर से कोई देश बचा नहीं है। कम से कम भविष्य में तो बचा नहीं रहेगा। इसलिए वहां सामने आया नया ट्रेंड सबकी दिलचस्पी की विषय है। ट्रेंड यह है कि अब कंप्यूटर/मोबाइल गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग में सबसे बड़ा मीडिया और मनोरंजन उद्योग बन गए हैँ। प्रोफेशनल एजेंसी प्राइसवाटरहाउसकूपर (पीडब्लूसी) की एक ताजा अध्ययन रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया की कई बड़ी मीडिया कंपनियां अब अपने कारोबार में कंप्यूटर गेम्स और वीडियो स्ट्रीमिंग को तरजीह दे रही हैं। इस क्षेत्र में निवेश बढ़ा दिया गया है। ये बात ध्यान देने की बात है कि गेमिंग सेक्टर में हो रहे तेज ग्रोथ से संभावित आमदनी आने वाले दिनों में पे-टीवी सब्सक्रिप्शन से होने वाली कमाई से ज्यादा हो जाएगी। इसीलिए अब अमेरिका में पे-टीवी को अब एक मरता हुआ उद्योग कहा जा रहा है। अब हकीकत यह है कि लंबे समय तक डिज्नी, वायाकॉम सीबीएस, कॉमकास्ट-एनबीसीयू जैसी जिन कंपनियों ने सबसे ज्यादा राजस्व पे-टीवी से कमाया, अब वे ज्यादा निवेश वीडियो स्ट्रीमिंग और गेमिंग सेक्टर में निवेश कर रही हैं। पीडब्लूसी के मुताबिक जिन दो और क्षेत्रों में ग्रोथ देखा गया है, वे ई-स्पोर्ट्स और डिजिटल ऑडियो हैं। लेकिन ये अभी अपेक्षाकृत नए क्षेत्र हैं। जिन ट्रेंड की तरफ पीडब्लूसी ने इशारा किया है, उसे व्यावहारिक रूप में पहले से बाजार की हलचल में देखा जा सकता है। हाल में हुए डिस्कवरी और वॉर्नर मीडिया ने करार किया। डिस्कवरी और वॉर्नर मीडिया के बीच हुए करार से पहले अमेजन ने एमजीएम स्टूडियो को खरीदने का एलान किया था। उसके पहले एमजीएम अमेरिका में स्वतंत्र रूप से फिल्में बनाने वाला एकमात्र स्टूडियो बचा था। इस बीच ये चर्चा तेज है कि एएमसी नेटवर्क्स और लायनगेट को भी अमेजन खरीदने वाली है। अफवाहें अमेजन और कॉमकास्ट के एनबीसीयू और वायाकॉम सीबीएस के बीच सौदेबाजी की भी हैं। खबर है कि नेटफ्लिक्स ने अपने यहां एक गेमिंग चीफ की नियुक्ति करने का फैसला किया है। गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एपल और अमेजन कंपनियों ने क्लाउड गेमिंग में निवेश में भारी बढ़ोतरी की है। तो जाहिर है कि अब भविष्य किधर है।
Published

और पढ़ें