रियल पालिटिक्स

सीएए के विरोध में धरने का बढ़ता दायरा

ByNI Political,
Share
सीएए के विरोध में धरने का बढ़ता दायरा
संशोधित नागरिकता कानून, सीएए के विरोध में हो रहे बेमियादी धरने का दायरा बढ़ता जा रहा है। धीरे धीरे पूरा देश इसके दायरे में आता दिख रहा है। एक महीने पहले इसकी शुरुआत दिल्ली के शाहीन बाग से हुई थी। अब दिल्ली में ही कम से कम चार और जगहों पर बेमियादी धरना शुरू हो गया है। दिल्ली के अलावा पुणे, इंदौर, लखनऊ और कुछ अन्य जगहों पर भी सीएए के विरोध में लोग बेमियादी धरने पर बैठ गए हैं। दिल्ली में नई जगहों पर और देश के दूसरे हिस्सों में धरना दिल्ली हाई कोर्ट के एक निर्देश के बाद शुरू हुआ है, जिसमें हाई कोर्ट ने पुलिस को शाहीन बाग का धरना खत्म कराने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा। ऐसा लग रहा है कि सीएए का विरोध करने वालों को अंदाजा हो गया है कि हाई कोर्ट के आदेश के बहाने दिल्ली पुलिस किसी दिन भी शाहीन बाग का धरना खत्म करा सकती है। तभी दूसरे हिस्सों में भी इस तरह का धरना शुरू कर दिया गया है ताकि अगर शाहीन बाग में धरना खत्म हो तो दूसरी जगहों पर चलता रहे। जाहिर है कि इसके पीछे सक्रिय ताकतें फिलहाल विरोध प्रदर्शन खत्म करने के मूड में नहीं हैं।
Published

और पढ़ें