रियल पालिटिक्स

अंबानी के खिलाफ आय कर विभाग की सक्रियता

ByNI Political,
Share
अंबानी के खिलाफ आय कर विभाग की सक्रियता
यह हैरान करने वाली बात है कि एक तरफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रोज केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमले करते हैं कि सरकार देश के 10-15 उद्योगपतियों के लिए काम करती है। यह आरोप लगाया जाता है कि केंद्र सरकार अंबानी-अडानी के लिए काम कर रही है। और दूसरी ओर केंद्र सरकार का आय कर विभाग अंबानी परिवार के खिलाफ पड़ा है। इस साल मार्च में अंबानी परिवार को आय कर विभाग से नोटिस भेजा गया था, जिसे लेकर खूब विवाद हुआ। नोटिस भेजने वाली अधिकारी का नागपुर तबादला भी हो गया। और उस महिला अधिकारी ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिख कर सीबीडीटी के चेयरमैन की शिकायत भी की। आय कर विभाग की ओर से भेजी गई नोटिस में मुकेश अंबानी के तीनों बच्चों का नाम बताया जा रहा है। आरोप है कि परिवार ने विदेश में जमा पैसे के बारे में सूचना नहीं दी और इस तरह से टैक्स चोरी की। विभाग इस मामले में दूसरे देशों से जानकारी ले रहा है। पिछले दिनों यूक्रेन में हुई एक बैठक में भारत ने अंबानी परिवार के आय कर विवाद से जुड़ी जानकारी कई देशों के साथ साझा की। कई टैक्स हैवन देशों जैसे स्विट्जरलैंड, लक्जेमबर्ग, सेंट लूसिया आदि के साथ जानकारी साझा की गई है। आय कर विभाग 90 दिन में जवाब का इंतजार कर रहा है पर आमतौर पर इसमें बहुत ज्यादा समय लग जाता है। फिर भी ऐसा लग रहा है कि आय कर विभाग देर से ही सही पर इस मामले में लेटर रोगेटरी, एलआर भी जारी करेगा। यह देश के सबसे बड़े उद्योगपति के लिए मुश्किल से ज्यादा शर्मिंदगी वाली बात होगी।
Published

और पढ़ें