रियल पालिटिक्स

भारत को नए जनरल रावत मिल गए

ByNI Political,
Share
भारत को नए जनरल रावत मिल गए
जनरल बिपिन रावत थल सेना प्रमुख पद से रिटायर हुए और उसके साथ ही नए सैन्य प्रमुख बन गए। वे देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बनाए गए हैं। उनकी जगह जनरल मनोज मुकुंद नरवाने नए सेना प्रमुख बने हैं। उन्होंने सेना की कमान संभालते ही जो पहला बयान दिया उससे साफ हो गया कि वे जब तक सेना प्रमुख रहेंगे लोगों को जनरल बिपिन रावत की कमी नहीं महसूस होने देंगे। उन्होंने एक तरह से जनरल रावत की लाइन पर ही पाकिस्तान को लेकर ऐसे बयान दिए, जिससे लग रहा है कि आने वाले दिनों में नियंत्रण रेखा पर कैसा माहौल रहना है और भारत की ओर से कैसी बयानबाजी होनी है। ध्यान रहे जनरल रावत अपने राजनीतिक बयानों के लिए विवादों में भी रहे हैं। बहरहाल, जनरल नरवाने ने राजनीतिक बयान नहीं दिया पर उन्होंने देश के सत्तारूढ़ नेताओं की ओर से बार बार दिए जाने वाले बयान कि घर में घुस कर मारेंगे को ही आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि अगर सीमा पार से आतंकवादी गतिविधियां चलती रहीं तो भारत उसकी जड़ पर हमला करने का अधिकार सुरक्षित रखता है। ध्यान रहे जड़ पर हमला करने का मतलब आतंकी शिविरों को निशाना बनाना, जैसा भारत ने सितंबर 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए किया था और फिर फरवरी 2019 में बालाकोट स्ट्राइक के जरिए किया था। उन्होंने सेना से जुड़ी बुनियादी बातों और सुधारों पर चर्चा की बजाय पहले दिन की पाकिस्तान को चेतावनी देने का काम किया। गौरतलब है कि पाकिस्तान जनरल रावत का भी प्रिय विषय रहा था और सत्तारूढ़ पार्टियों के नेताओं का तो फेवरिट पंचिंग बैग है ही।
Published

और पढ़ें