रियल पालिटिक्स

जेएनयू वीसी के खिलाफ कब कार्रवाई होगी?

ByNI Political,
Share
जेएनयू वीसी के खिलाफ कब कार्रवाई होगी?
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर एम जगदीश कुमार के खिलाफ कोई कार्रवाई होगी या नहीं? जेएनयू के छात्र और शिक्षक उनके खिलाफ कार्रवाई पर अड़े हैं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के पिछले सचिव ने उनके खिलाफ कार्रवाई का प्रयास किया था पर उनकी मंत्रालय से छुट्टी हो गई। पिछले दिनों भाजपा मार्गदर्शक मंडल के सदस्य और पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री डॉक्टर मुरली मनोहर जोशी ने भी जगदीश कुमार को हटाने की मांग की थी। अब उनके खिलाफ कई मामलों की सचाई सामने आ गई है फिर भी कार्रवाई की दूर दूर तक संभावना नहीं दिख रही है। सबसे पहले तो यह पता चल गया है कि सर्वर रूम में कोई तोड़फोड़ नहीं हुई थी। वाइस चांसलर ने दावा किया था कि चार जनवरी को छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष सहित दूसरे छात्रों ने सर्वर रूम में तोड़फोड़ की ताकि रजिस्ट्रेशन रोका जा सके। पर अब खुद यूनिवर्सिटी ने आरटीआई के तहत पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा है कि सर्वर से तोड़फोड़ नहीं हुई है और सर्वर ठीक से काम कर रहे हैं। ऐसे ही दूसरा मामला छात्रों की फीस बढ़ोतरी का है। दिल्ली हाई कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है और यूनिवर्सिटी से कहा है कि वह पुरानी फीस के आधार पर छात्रों का रजिस्ट्रेशन करे। इसके बावजूद अगर सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती है तो इससे सरकार की मंशा पर बड़ा सवाल खड़ा होगा।
Published

और पढ़ें