रियल पालिटिक्स

सीएए के समर्थन वाले मिस्ड कॉल की कहानी

ByNI Political,
Share
सीएए के समर्थन वाले मिस्ड कॉल की कहानी
केंद्र सरकार ने संशोधित नागरिकता कानून के समर्थन के लिए एक टेलीफोन नंबर जारी किया है, जिस पर मिस्ड कॉल करके समर्थन दर्ज कराने की व्यवस्था है। भाजपा ने ऐसे ही मिस्ड कॉल के जरिए पूरे देश में 11 करोड़ से ज्यादा सदस्य बनाए हैं। पर इस बार मिस्ड कॉल से समर्थन जुटाने की उसकी योजना उपहास का विषय बन गई है। ऐसा लग रहा है कि अति उत्साह में है या नागरिकता कानून पर समर्थन में कमी रह जाने के अंदेशे में समर्थकों ने इस नंबर के बारे में अजीब अजीब से प्रचार किए हैं। इस प्रचार को देख कर मिस्ड कॉल से सदस्य बनाने की भाजपा की योजना पर भी सवाल खड़े हुए हैं। बहरहाल, नागरिकता कानून पर समर्थन के लिए जारी किए गए नंबर को लेकर ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि पर कई तरह के पोस्ट हो रहे हैं। एक पोस्ट में नंबर देकर कहा गया है कि इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें तो नेटफ्लिक्स का मुफ्त सबस्क्रिप्शन मिलेगा। एक पोस्ट में कहा गया है कि इस नंबर पर अश्लील फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री सनी लियोनी चैट  कर रही है। एक पोस्ट में लिखा गया है कि इस नंबर पर सरकारी नौकरि के लिए रजिस्ट्रेशन हो रहा है। अनेक महिलाओं ने नंबर डाल कर लिखा है कि उन्हें फोन करे वे हर तरह की बात करने के लिए तैयार हैं। कई पोस्ट ऐसी हैं, जिनमें फोन करने पर खाते में नकद ट्रांसफर किए जाने की बात है। इससे मिस्ड कॉल से समर्थन जुटाने का पूरा अभियान मजाक बन गया है।
Published

और पढ़ें