Bigg Boss 18: यह बात तो सच है बिग बॉस के लिए दर्शकों में एक अलग ही पागलपन और जुनून है. बिग बॉस का नाम सुनते ही दर्शकों के दिलों में एक्साइटमेंट दोगुनी हो जाती है. Bigg Boss 18 इस वीकेंड से दर्शकों के बीच आने के लिए बिल्कुल तैयार है. इस बार बिग बॉस 18 एक नए ट्विस्ट और टर्न्स के साथ हाजिर होगा. हर साल की तरह इस बार भी सलमान खान ने शो की कमान संभाली है, लेकिन इस सीजन में कुछ ऐसे बदलाव देखने को मिल रहे हैं जो इसे पिछले सीजन से एकदम अलग बना रहे हैं.
अब बात करें शो के कंटेस्टेंट की तो इस के लिए कई नाम सामने आ रहा है. हाल ही में खतरों के खिलाड़ी के ग्रैंड फिनाले में रोहित शेट्टी ने बिग बॉस में शामिल होने वाली पहली कंफर्म कंटेस्टेंट का नाम जाहिर किया था. टीवी की मशहूर एक्ट्रेस निया शर्मा इस साल सलमान खान के शो में एंट्री करने जा रही हैं. निया शर्मा के अलावा फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े चेहरे इस शो का हिस्सा बनने वाले हैं. आइए जान लेते हैं कि बिग बॉस 18 का सीजन पिछले सीजन से कितना अलग होगा.
Warning ⚠️ This BTS might make you fall in love with Salman Khan all over again! 😍
Dekhiye #BiggBoss18, Grand Premiere 6 October raat 9 baje, sirf #Colors aur @JioCinema par. #BiggBoss18 #BiggBoss #BB18 @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/s7VjZNofYh
— ColorsTV (@ColorsTV) September 25, 2024
also read: Shardiya Navratri 2024: शक्ति का महापर्व कल से शुरू, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त और विधि
बिग बॉस 18 की थीम
Bigg Boss के शुरू होने से पहले दर्शकों को नई थीम का इंतजार रहता है. हर साल बिग बॉस एक नई थीम के साथ आता है, लेकिन इस बार बिग बॉस 18 की थीम काफी हटकर है. जहाँ पिछले सीजन में हमने जंगल थीम या लॉकडाउन थीम देखी थी, इस बार शो में भविष्यवादी थीम को अपनाया गया है. घर के अंदर हाई-टेक गैजेट्स, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस की मौजूदगी और डिजिटलाइजेशन की झलक मिल रही है. ऐसा लग रहा है मानो कंटेस्टेंट्स भविष्य की दुनिया में कदम रख चुके हैं. बिग बॉस का लेटेस्ट प्रोमो देखने के बाद ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार बिग बॉस के सीजन 18 की थीम है समय और इस समय को शो में भूतकाल, वर्तमान और भविष्य, तीन हिस्सों में बांट दिया जाएगा.
अलग होगा सेट
पिछले साल यानी 2023 में ओमंग कुमार ने बिग बॉस का सेट दिल, दिमाग, और दम की थीम पर बनाया था. इस बार नए सीजन के साथ बिग बॉस का सेट भी पूरी तरह से अलग होगा. हाल ही में टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की बातचीत में ओमंग कुमार ने बताया था कि बिग बॉस का एक सेट बनाने के लिए उन्हें कम से कम 45 दिन का समय लगता है.
सलमान एक ही दिन में दो एपिसोड की शूटिंग
सलमान के वीकेंड के वार के साथ शो में कृष्णा अभिषेक और अब्दु रोजिक का मजेदार सेगमेंट भी बिग बॉस 18 में शामिल किया जाएगा. दरअसल सलमान एक ही दिन में दो एपिसोड की शूटिंग करते हैं और उन्हें इस शूटिंग के बीच में थोड़ा ब्रेक मिले, इसलिए शो में कुछ मजेदार सेगमेंट शामिल किए जाते हैं. कई बार कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह जैसे कॉमेडियन इन सेगमेंट को होस्ट करते हैं या फिर अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए बिग बॉस में आने वाले एक्टर घर के अंदर जाकर कंटेस्टेंट के साथ गेम्स खेलते हैं.