राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को अपनी ही गन से लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

Image Source: jansatta

Govinda Firing Incident: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार उनके पैर में गोली लग गई है, और यह गोली उनकी खुद की लाइसेंसी रिवॉल्वर से चली है। यह घटना सुबह लगभग 5 बजे की बताई जा रही है। जब गोविंदा किसी जरूरी काम के सिलसिले में घर से बाहर निकल रहे थे। उसी दौरान अचानक उनकी रिवॉल्वर से फायर हो गया, जिससे उनके पैर में गोली लगी। इस हादसे के तुरंत बाद गोविंदा को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

al,so read: शिंदे सरकार ने गाय को राज्यमाता बनाया

मिसफायर हुआ गोविंदा से

गोविंदा को गोली लगने के बाद हड़कंप मच गया। घायल गोविंदा को तुरंत CRITI अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना स्थल पर पुलिस भी पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार, गोली चलने के बाद वह तुरंत मौके पर पहुंची और गोविंदा की रिवॉल्वर को अपने कब्जे में ले लिया। मामले की जांच शुरू हो चुकी है। प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि अभिनेता की रिवॉल्वर से मिसफायर हुआ, जिससे गोली उनके घुटने में लगी। गोविंदा के पास एक लाइसेंसी रिवॉल्वर है। गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने कहा- गोविंदा कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे। वे अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर केस में रख रहे थे, तभी रिवॉल्वर उनके हाथ से छूट गई और गोली चल गई जो उनके पैर में लगी। डॉक्टर ने गोली निकाल दी है और उनकी हालत ठीक है. वे अभी अस्पताल में हैं।

लोकसभा चुनाव से पहले शिवसेना में हुए शामिल

इस साल मार्च में लोकसभा चुनाव से पहले, बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हुए थे। उन्होंने शिवसेना में शामिल होने का कारण बताते हुए कहा था कि यह एक साफ-सुथरी पार्टी है। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भी सराहना की थी। कुछ महीने पहले गोविंदा ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी और सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक तस्वीर भी साझा की थी। उन्होंने लिखा था, मुंबई में चुनाव प्रचार के दौरान भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलना सम्मान की बात थी।

also read: अपनी उपेक्षा के प्रति चिंतित संघ…?

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें