बेटी के जन्म के बाद पति का बेसब्री से इंतजार कर रही दीपिका पादुकोण

बेटी के जन्म के बाद पति का बेसब्री से इंतजार कर रही दीपिका पादुकोण

Image Source: architecturaldigest

Deepika Padukone Instgram: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह हाल ही में एक बेटी के माता-पिता बने है. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इन दिनों अपने पैरंटहुड जर्नी का मजा ले रहे हैं. वैसे, दीपिका अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर मजेदार पोस्ट और रिलेटेबल मीम्स शेयर करती रहती हैं. हाल ही में, एक्ट्रेस ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें दिखाया गया है कि वह अपने पति का इंतजार कैसे करती हैं.

also read: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को अपनी ही गन से लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

दीपिका पादुकोण की इंस्टा स्टोरी

वीडियो में एक बच्चा एक कांच के दरवाजे की तरफ दूरबीन लिए दौड़ रहा है. जब बच्चा दरवाजे के पास पहुंचता है, तो वह ध्यान से बाहर झांकता है, जैसे किसी का इंतजार कर रहा हो. दीपिका ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है – ‘जब मेरे पति कहते हैं कि वो 5 बजे घर आएंगे, और अब 5:01 हो गए हैं. दीपिका ने इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक स्माइली फेस स्टिकर के साथ शेयर किया और अपने पति, रणवीर को टैग किया. दीपिका ने बेटी के जन्म के बाद अपना इंस्टा बायो ‘फॉलो योर ब्लिस’ से बदलकर “फीड, बर्प, स्लीप, रिपीट” कर लिया था। इसके अलावा एक्ट्रेस मां से जुड़े कई पोस्ट भी शेयर करती रहती हैं.

8 सितंबर को बने थे परेंट्स

रणवीर सिंह भी हाल ही में एक इवेंट में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने पैपराजी के सामने कई पोज भी दिए। साथ ही सभी फोटोग्राफर्स से हाथ मिलाया और कहा कि बाप बन गया रे…. इस दौरान रणवीर सिंह के चेहरे पर पिता बनने की खुशी साफ नजर आई. बता दें, दीपिका पादुकोण ने 8 सितंबर, 2024 को बेटी को जन्म दिया था। कपल ने एक कौलेब पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी अपने फैंस को दी थी. उन्होंने कैप्शन में लिखा था, नन्हीं परी का स्वागत…..दीपिका और रणवीर। (Deepika Padukone Instgram)

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें