Imraan Hashmi Kissing Seen: इमरान हाशमी ने अपनी अधिकतर फिल्मों में इंटीमेट सीन दिए है. इसके बाद से इमरान हाशमी को सीरियल किसर कहा जाने लगा. इमरान हाशमी ने आशिक बनाया आपने में अपने बोल्ड और इंटीमेट सीन से दर्शकों को चौंका दिया था. इस सीन को लेकर काफी चर्चा हुई, लेकिन इसके पीछे की कहानी जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
इमरान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि इस सीन को शूट करना उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण था. सेट पर एक तरफ जहां कैमरे की टीम मौजूद थी, वहीं दूसरी तरफ उन्हें इस सीन में पूरी तरह से डूबना था. इमरान ने बताया कि उन्होंने सीन की तैयारी के लिए काफी समय दिया और इसे पूरी प्रोफेशनलिज्म के साथ निभाया। इस सीन ने उन्हें ‘सीरियल किसर’ की उपाधि दिलाई, लेकिन इसके पीछे की मेहनत और मानसिक तैयारी का अंदाजा लगाना मुश्किल है.
also read :तमन्ना भाटिया ने फैंस के साथ अपनी पसंदीदा सब्जी की झलक शेयर की
इमारन हाशमी ने बताई सच्चाई
एक्टर इमारन हाशमी ने कई फिल्मों में इंटीमेट सीन्स दिए हैं. उनकी फिल्में काफी चर्चा में रहती थीं. कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया था कि इंटीमेट सीन्स कैसे शूट होते हैं. इमरान ने बताया था कि आशिक बनाया सॉन्ग से पहले उन्होंने च्युइंग गम भी खाई थी. लल्लनटॉप से बातचीत में उस गाने की शूटिंग कैसे हुई और वो कैसा फील कर रहे थे इसे लेकर इमरान ने कहा था- मैंने उस सीन को लेकर इतना सोचा नहीं था. डायरेक्टर ने कहा कि ऐसे एक सीन शूट करना है तो हमने कर लिया. अगर मैं इतना मैं सोचता या प्रेशर लेता तो शायद मैं करता भी नहीं. हम एक्टर्स हैं, हमें काम दिया जाता है और हम कर लेते हैं. हम लोगों को बिल्कुल मजा नहीं आता है.
ऐसे शूट होते हैं इंटीमेट सीन
इमरान हाशमी ने बताया था कि इंटीमेट सीन कैसे शूट होते हैं. इमरान ने कहा था- ये टेक्निकल है. एक लिमिटेड क्रू के साथ आप शूट करते हो, फिर भी इसमें कोई मजे वाली बात है नहीं. आप जैसे बाकी सीन शूट करते हैं वैसे ही ये भी होते हैं. मुझे कभी भी ऐसे सीन में नर्वसनेस नहीं थी. हिंदी फिल्मों में इस तरह के सीन्स ऑडियंस के लिए डायजेस्ट करने मुश्किल थे. बहुत लोगों ने ये भी कहा था कि ये फिल्में हमारे कल्चर को खराब कर रही हैं. लेकिन ऑडियंस ने इसे पसंद किया. लिपलॉक सीन पर इमरान ने कहा था- ‘कभी कभी ये ऑरिजनली शूट होते हैं और कभी कभी अलग-अलग शूट होते हैं और बाद में मिला दिया जाता है. और व्यूअर्स को लगता है कि ये सीन दोनों के बीच शूट किया जा रहा है.’