Bhool Bhulaiyaa 3 trailer: भूल भुलैया 3 फिल्म का इंतजार जोरों-शोरों से हो रहा है. 1 नवंबर को भूल भुलैया 3 फिल्म दर्शकों के लिए सिनेमाघरों में रिलीज होगी. लेकिन इससे पहले कार्तिक आर्यन के फैंस को ट्रेलर का इंतजार है. हाल ही में Bhool Bhulaiyaa 3 के मेकर्स ने टीजर जारी किया था. अब फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. भूल भुलैया 3 एक बहुप्रतीक्षित हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जो भूल भुलैया की तीसरी सीरीज है. भूल भुलैया 3 में इस बार कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी नजर आने वाले है. इसके अलावा एकबार फिर से मंजुलिका के रूप में विद्या बालन नजर आएगी.
also read: शारदीय नवरात्र में राजस्थान के अनोखे माता रानी के मंदिरों के करें दर्शन
आखिरी मिनट में पोस्टपोन हुआ ट्रेलर
कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म भूल भुलैया 3 का ट्रेलर आज, 7 अक्टूबर को रिलीज होने वाला था, लेकिन आखिरी मिनट में इसे पोस्टपोन कर दिया गया है। हालांकि, मेकर्स ने इस देरी की कोई आधिकारिक वजह नहीं बताई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ट्रेलर में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिसके चलते इसकी रिलीज टाल दी गई। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन भी इस देरी का कारण हो सकती है। अब सभी को नए ट्रेलर रिलीज की तारीख का इंतजार है। (Bhool Bhulaiyaa 3 trailer)
कब आएगा भूल भुलैया 3 का ट्रेलर
दरअसल सिंघम अगेन के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने रविवार को अनाउंस किया कि वो 7 अक्टूबर को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज करेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित की इस फिल्म के ट्रेलर की लेंथ 4 मिनट 45 सेकेंड रखी गई है. अगर ऐसा होता है तो यह हिंदी सिनेमा के इतिहास का सबसे लंबा ट्रेलर होगा. वहीं भूल भुलैया 3 से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि फिल्म की टीम ने सोमवार को ही ट्रेलर रिलीज करने का फैसला किया था, लेकिन अब उन्होंने इसे टाल दिया है. मेकर्स अब सिंघम 3 के ट्रेलर के बाद ही भूल भुलैया 3 का ट्रेलर रिलीज करना चाहते हैं. सूत्र ने आगे बताया कि भूल भुलैया 3 का ट्रेलर इस हफ्ते के अंत में रिलीज हो सकता है.