nayaindia Sunny Deol Will Work In Abbas Mustan Action Thriller Film अब्बास-मस्तान की एक्शन थ्रिलर फिल्म में काम करेंगे सनी देओल
BOLLYWOOD

अब्बास-मस्तान की एक्शन थ्रिलर फिल्म में काम करेंगे सनी देओल

ByNI Desk,
Share

Sunny Deol :- बॉलीवुड अभिनता सनी देओल निर्देशक जोड़ी अब्बास-मस्तान की एक्शन थ्रिलर फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं। गदर 2 की सफलता के बाद सनी देओल,आमिर खान के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म ‘लाहौर 1947’ में काम कर रहे हैं, जिसका निर्देशन राजकुमार संतोषी करेंगे। बताया जा रहा है कि सनी देओल, इसके अलावा अब्बास-मस्तान के साथ एक्शन थ्रिलर फिल्म करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म को विशाल राणा प्रोड्यूस कर रहे हैं।

कहा जा रहा है कि अब्बास मस्तान- सनी देओल के बीच एक लंबे समय से एक प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत चल रही थी, अब फाइनली चीजें सही जगह पर हैं। ये एक बिग स्केल एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है, जो ट्विस्ट एंड टर्न से भरपूर होगी। मेकर्स ने सनी देओल स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म का प्री-प्रोडक्शन वर्क शुरू कर दिया है। यह फिल्म साल 2024 की शुरुआत में फ्लोर पर जाएगी। (वार्ता)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें