राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

उत्सव के उत्साह में सराबोर दिखीं अभिनेत्री शर्वरी

Image Source: ANI Photo

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शर्वरी (Sharvari) दीपावली के जश्न में डूबी हुई हैं। उन्‍होंने सोशल मीडिया पर आइवरी और गोल्डन कलर के लहंगे में अपनी खूबसूरत फोटो शेयर की है। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की है। तस्वीरों में, वह ऑर्गेना और चंदेरी में डबल लेयर्ड लहंगा पहने हुए दिखाई दे रही हैं, जिसे गोटा के साथ पूरा किया गया है। उन्होंने इसे लैम्पी गोटा ब्रालेट और ऑर्गेना दुपट्टे के साथ पेयर किया। उन्होंने तस्वीरों को कैप्शन देते हुए लिखा दिवाली ग्लिटर… शरवरी ने 2024 में अपनी सफलता का सिलसिला जारी रखा है, जिसकी शुरुआत हिट फिल्म ‘महाराज’ (Film Maharaj) से हुई और उसके बाद अभिनेत्री ने निखिल आडवाणी की ‘वेदा’ में शानदार अभिनय किया। फिलहाल वह आगामी प्रोजेक्ट ‘अल्फा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। अल्फा’ में अपनी भूमिका के लिए वह कड़ी मेहनत कर रही हैं। ‘द रेलवे मेन’ फेम शिव रवैल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वह आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगी।

Also Read : न्‍यूज़ीलैंड ने रचा इतिहास, भारत 12 वर्षों में पहली टेस्ट सीरीज हारा

आलिया और शरवरी दोनों ही कश्मीर के खूबसूरत नजारों में इन दिनों शूटिंग कर रही हैं। शरवरी ने पहले कहा था आलिया (Aliya) के साथ काम करना एक सपने के सच होने जैसा है, क्योंकि जब से मैंने आलिया की फिल्में देखी हैं, तब से मैं उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि अपने करियर में इतनी जल्दी मुझे आलिया के साथ काम करने और उनके साथ ‘अल्फा’ जैसी प्रोजेक्ट में काम करने का मौका मिलेगा। बॉबी देओल इस फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाने वाले हैं, जबकि अनिल कपूर ‘रॉ’ के प्रमुख की भूमिका निभाएंगे। ‘अल्फा’ 25 दिसंबर, 2025 को रिलीज होने वाली है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें