nayaindia Arjun Rampal Completed CRAKK Jeethegaa Toh Jiyegaa Shooting Of अर्जुन रामपाल ने पूरी की 'क्रैक- जीतेगा तो जियेगा!' का शूटिंग
BOLLYWOOD

अर्जुन रामपाल ने पूरी की ‘क्रैक- जीतेगा तो जियेगा!’ का शूटिंग

ByNI Desk,
Share

Arjun Rampal :- एक्टर अर्जुन रामपाल ने अपकमिंग फिल्म ‘क्रैक- जीतेगा तो जियेगा!’ की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसे उन्होंने ‘क्रेजी इमेजिनेशन’ का टैग दिया और इसे एक क्रेजी राइड कहा। अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर अपनी शूटिंग के आखिरी दिन का एक वीडियो शेयर किया। क्लिप की शुरुआत एक हेलिकॉप्टर से होती है और फिर निर्देशक आदित्य तक पहुंचती है। उन्होंने आगे कहा क्रैक की शूटिंग समाप्त हुई। यह एक शानदार सफर रहा। एक छोटी सी झलक, किसी बड़ी चीज की। 

विद्युत जामवाल और आदित्य को मुझे इसका हिस्सा बनाने के लिए धन्यवाद। अब्बास सैयद और बाकी क्रू को इसे इतना आसान बनाने के लिए शुक्रिया। सबसे महत्वपूर्ण बात मेरे भाई पराग संघवी, आपके बिना यह संभव नहीं था। ‘क्रैक – जीतेगा तो जिएगा!’, जो अपनी शूटिंग के आखिरी फ्रेज में है, इसमें विद्युत जामवाल और नोरा फतेही भी हैं। एक निर्माता के रूप में यह विद्युत का दूसरा प्रोडक्शन है। ‘क्रैक-जीतेगा तो जिएगा’ एक स्पोर्ट्स फिल्म है, जो आदित्य दत्त द्वारा निर्देशित है। इसे सरीम मोमिन और रेहान खान ने लिखा है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें