राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

पेरिस में अवनीत कौर का दिखा स्टाइलिश अंदाज

मुंबई। अभिनेत्री अवनीत कौर (Avneet Kaur) ने पेरिस में एक शानदार फोटो शूट करवाया है, जिसमें वह बेहद ही आकर्षक लग रही हैं। उनकी इन फोटोज ने सभी का ध्‍यान अपनी ओर खींचा है। ‘अलादीन – नाम तो सुना होगा’ और ‘मर्दानी 2’ में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर अभिनेत्री ने अपने नवीनतम सोशल मीडिया पोस्ट में फ्रांस की राजधानी को कैद किया है। 22 वर्षीय युवा दीवा ने इंस्टाग्राम पर अपने स्टाइलिश पेरिस एडवेंचर की कुछ झलकियां शेयर की। जिसमें वह एक फैशनेबल ड्रेस (Fashionable Dress) में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही फोटोज में शहर के नजारे भी देखे जा सकते हैं। ‘टिकू वेड्स शेरू’ की अभिनेत्री ने पोस्ट को एक मजेदार कैप्शन के साथ शेयर किया है। उन्‍होंंने लिखा, ‘नेवर बीन रेगुलर। उनकी यह पोस्‍ट स्टाइल के प्रति उनके अनूठे और फैशन की समझ को उजागर करती है। तस्वीरों में अवनीत एक खूबसूरत सफेद चौकोर-गर्दन, बैकलेस ए-लाइन ड्रेस में हैं, जिसमें टाई बैक है जो पेरिस की पृष्ठभूमि पर शानदार दिख रही है। शहर के प्रतिष्ठित स्थलों के साथ उनका यह आकर्षक लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

अवनीत (Avneet) की आउटिंग ने न केवल उनके फैंस को दिवाना बनाया है, बल्कि एक फैशन आइकन के रूप में उनकी स्थिति को भी मजबूत किया है। पेरिस के आकर्षण के साथ हाई फैशन को दिखाने की उनकी कला ने सभी का दिल जीत लिया है। अवनीत को हाल ही में पारिवारिक मनोरंजन वाली फिल्म ‘लव की अरेंज मैरिज’ में सनी सिंह के साथ देखा गया था। इस फिल्म का निर्देशन इशरत खान ने किया था और थिंकिंक पिक्चर्स लिमिटेड (Thinkink Pictures Ltd) के सहयोग से भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड ने इसका निर्माण किया था। अवनीत कौर का जन्म 13 अक्टूबर 2001 को पंजाब के जालंधर में हुआ था महज 8 साल की उम्र से ही वह पर्दे पर दिखाईं देने लगी थीं। वह कई डांस शो का हिस्‍सा रह चुकी है। वह कई टीवी शो में भी नजर आ चुकी हैं। अवनीत को 2012 में कलर्स टीवी के सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में भी देखा गया था।

Also Read:

भारी हिंसा के बीच बांग्लादेश पीएम शेख हसीना ‘सुरक्षित स्थान’ के लिए रवाना

अनन्या पांडे की फिल्म ‘सीटीआरएल’ की रिलीज डेट का ऐलान

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें