nayaindia Vaani Kapoor Celebrating Her 35th Birthday In Dubai वाणी कपूर दुबई में सेलिब्रेट कर रही अपना 35वां जन्मदिन
BOLLYWOOD

वाणी कपूर दुबई में सेलिब्रेट कर रही अपना 35वां जन्मदिन

ByNI Desk,
Share

Vaani Kapoor :- एक्ट्रेस वाणी कपूर, जो ‘मंडला मर्डर्स’ और ‘सर्वगुण संपन्न’ में नजर आएंगी, दुबई में अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। उनके साथ उनकी सबसे करीबी दोस्त आकांशा, अनुष्का रंजन और राशि खन्ना भी हैं। एक सूत्र ने साझा किया, “वाणी आमतौर पर सेलिब्रेट कम करती हैं, लेकिन इस जन्मदिन को उन्होंने सेलिब्रेट करने का फैसला किया है, जिसमें वह अपनी दोस्तों के साथ लक्जरी शॉपिंग, फेवरेट फूड और शानदार होटलों में मौज-मस्ती शामिल है।

साथ ही में टिब्बा बग्गी रेसिंग, रेगिस्तान सफारी आदि भी शामिल हैं। जन्मदिन के सेलिब्रेशन के बाद वाणी नए जोश के साथ सेट पर लौटेगी। वह एक नए पर्सपेक्टिव के साथ अपने प्रोजेक्ट्स में वापसी करेंगी। ‘मंडला मर्डर्स’ यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित है और जल्द ही ओटीटी पर आएगी। माना जाता है कि ‘सर्वगुण संपन्न’ 90 के दशक पर आधारित होगा, जिसमें वाणी एक पोर्न स्टार जैसी दिखने वाली लड़की की भूमिका निभाएंगी। इस फिल्म को 90 के दशक की अनोखी कहानी के साथ हंसी-मजाक से भरपूर फिल्म माना जा रहा है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें