अनंत-राधिका (Anant-Radhika) के दूसरे प्री-वेडिंग फंक्शन में आज 800 मेहमान इटली के पोर्ट सिटी पोर्टोफिनो पहुंचेंगे। खबर है कि समारोह को खास बनाने के लिए शहर में शाम साढ़े पांच बजे के बाद केवल अंबानी परिवार और उनके मेहमानों को ही एंट्री दी जाएगी। बाकी आम लोगों के लिए सभी गिफ्ट शॉप और रेस्तरां बंद रहेंगे और राधिका-अनंत (Anant-Radhika) 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेंगे।
पोर्टोफिनो के मेयर ने बताया कि पार्टी में आए सभी मेहमानों को एक हैंड बैग दिया जाएगा, जिससे सभी मेहमानों की शहर में एंट्री होगी। शहर में मेहमान अपनी मर्जी से कहीं भी आ जा सकेंगे। वहीं, दुकान के कर्मचारियों को अलग हैंड बैग दिया जाएगा, मेहमान इन गिफ्ट शॉप्स से अपने लिए कोई भी यादगार उपहार ले सकते हैं और अपनी शाम को यादगार बना सकते हैं। आज मशहूर सिंगर आंद्रेया बोसिलेई और वायलिनिस्ट एनस्तासिया पेतिशैक परफॉर्म करेंगे।
अनंत-राधिका (Anant-Radhika) की इस दूसरी प्री-वेडिंग का समापन पोर्टोफिनो में होने वाली इस ग्रैंड डिनर पार्टी के साथ होगा। यह शहर खास इसलिए है क्योंकि यह इटली का सबसे अमीर शहर माना जाता है। यहां प्रति व्यक्ति औसत आय लगभग 82 लाख रुपए है। रंगीन पेंट की इमारतों वाला यह पोर्टोफिनो शहर मशहूर अमीर लोगों में चर्चित है। यहां का पोर्ट भी खास है।
शुक्रवार यानी कि 31 मई को हॉलीवुड गायिका कैटी पेरी ने कान्स में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी में प्रस्तुति दी थी। इस पार्टी के लिए अंबानी परिवार ने कांस में 40 मिलियन पाउंड (423 करोड़ रुपए) का विला बुक किया था। 5 घंटे तक चलने वाली इस पार्टी में मेहमानों के लिए बड़ा फायरवर्क शो भी रखा गया था।
यह भी पढ़ें :-
Emotions से भरपूर है राजकुमार-जाह्नवी की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’