राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

कमल हासन और सलमान खान को लेकर फिल्म बनायेंगे एटली!

दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने निर्देशक एटली, कमल हासन और सलमान खान को लेकर फिल्म बना सकते हैं।

वर्ष 2023 में एटली ने शाहरूख खान को लेकर सुपरहिट फिल्म जवान बनायी थी। एटली ने अपनी आने वाली फिल्म की तैयारियां शुरू कर दी हैं। कहा जा रहा था कि एटली यह फिल्म सलमान खान और रजनीकांत को लेकर बना सकते हैं। अब कहा जा रहा है कि सलमान के साथ इस फिल्म में कमल हासन होंगे। एटली अपनी अगली फिल्म भी कुछ इसी तरह प्लान कर रहे हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर और बड़ी साबित हो।

कहा जा रहा है कि एटली पिछले कुछ महीनों से सलमान खान और कमल हासन दोनों ही सुपरस्टार्स के साथ बातचीत कर रहे हैं।सलमान खान और कमल हासन दोनों को ही फिल्म का आइडिया पसंद आया है।बताया जा रहा है कि इस महीने के आखिर में नैरेशन है, जैसे ही नैरेशन पूरा हो जाएगा, यानी दोनों ही सुपरस्टार्स कहानी सुन लेंगे उसके बाद पेपरवर्क होगा।

यह भी पढ़ें :-

मैक्रों की नैया डगमगाई

करीना कपूर स्टारर ‘द बकिंघम मर्डर्स’ 13 सितंबर को होगी रिलीज

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें